लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने वाराणसी के बुनकरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान बुनकरों ने अपनी समस्याओं से प्रियंका को रूबरू कराया. प्रियंका ने बुनकरों को भरोसा दिया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है. बुनकरों की हर समस्या का समाधान कराने के लिए सरकार पर पूरा दबाव बनाएंगी. प्रियंका ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार समस्याओं का समाधान करेगी.
बिजली की बढ़ी दरों से परेशान हैं बुनकर
पिछले काफी दिनों से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लगातार बुनकरों की समस्या को लेकर सरकार की वादाखिलाफी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सरकार से बुनकरों की समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुनकरों की समस्याओं को लेकर संजीदा हो गई हैं. सोमवार को उन्होंने बनारस के बुनकरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनका दर्द जाना. बुनकरों ने अपनी सबसे बड़ी समस्या बिजली की बढ़ी दरों को बताया. उनका कहना है कि बिजली की बढ़ी दरों के चलते काफी दिक्कत हो रही है. पहले से ही नुकसान काफी हो चुका है और अब बिजली का बिल भरना मुश्किल हो रहा है. बिल नहीं जमा हो पाने के कारण बिजली विभाग उनके कनेक्शन भी काट रहा है.
बुनकरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा है कि सरकार की वादाखिलाफी और उत्पीड़न से बुनकर पीड़ित हैं. उनकी समस्या का समाधान हर हाल में सरकार को करना ही चाहिए. प्रियंका ने बुनकरों से कहा कि हर नाइंसाफी के खिलाफ हम साथ खड़े हैं.