ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा: पीड़ित परिवार से मिलने बहराइच के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ से बहराइच के लिए रवाना हो गई हैं. प्रियंका ने रास्ते में उतकर मंदिर में पूजा भी की. बता दें कि शाम तक प्रियंका वापस लखनऊ लौट आएंगी.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:10 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ से बहराइच के लिए रवाना हो गई हैं. बहराइच में वह किसान परिवार से मिलेंगी, उनसे सहानुभूति प्रकट करेंगी और सांत्वना देंगी. प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ से कई गाड़ियों का काफिला भी साथ निकला है. इनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा राष्ट्रीय सचिव, महासचिव और तमाम पदाधिकारी शामिल हैं.

पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करेंगी प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी लखीमपुर से गुरुवार सुबह ही लखनऊ वापस लौटी थीं. इसके बाद कौल हाउस में कुछ देर रेस्ट करके लगभग पौने 2 बजे वह बहराइच के लिए रवाना हुईं. यहां पर वह पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी पिछले 4 दिनों से लगातार लखीमपुर में पीड़ित किसान परिवार और पत्रकार के परिवार से मिलने के लिए सीतापुर में आंदोलन कर रही थीं. उन्हें तीन दिन पुलिस ने हिरासत में भी लिया और फिर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अटेस्ट भी कर लिया. जब बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्टैंड लिया और लखीमपुर जाने का एलान कर दिया तो सरकार ने राहुल के साथ प्रियंका को भी लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी. आनन-फानन में उन्हें रिहा किया गया. इसके बाद बुधवार को लखीमपुर में किसान परिवारों से राहुल और प्रियंका ने मुलाकात की. वह बुधवार सुबह करीब 5 बजे लखनऊ लौटे.

बहराइच के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : दो लोगों को हिरासत में लिया गया

मंदिर में की पूजा अर्चना

नवरात्रि का आज पहला दिन है और प्रियंका गांधी व्रत हैं, ऐसे में बहराइच जाते समय लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में काली देवी घंटी वाले मंदिर में प्रियंका ने गाड़ी से उतरकर पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया.

राहुल दिल्ली लौटे

राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल भी वापस चले गए. अब प्रियंका गांधी ने बहराइच की ओर किसान परिवार से मिलने के लिए कूच किया है. शाम को वह वापस लखनऊ लौटेंगी.

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ से बहराइच के लिए रवाना हो गई हैं. बहराइच में वह किसान परिवार से मिलेंगी, उनसे सहानुभूति प्रकट करेंगी और सांत्वना देंगी. प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ से कई गाड़ियों का काफिला भी साथ निकला है. इनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा राष्ट्रीय सचिव, महासचिव और तमाम पदाधिकारी शामिल हैं.

पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करेंगी प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी लखीमपुर से गुरुवार सुबह ही लखनऊ वापस लौटी थीं. इसके बाद कौल हाउस में कुछ देर रेस्ट करके लगभग पौने 2 बजे वह बहराइच के लिए रवाना हुईं. यहां पर वह पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी पिछले 4 दिनों से लगातार लखीमपुर में पीड़ित किसान परिवार और पत्रकार के परिवार से मिलने के लिए सीतापुर में आंदोलन कर रही थीं. उन्हें तीन दिन पुलिस ने हिरासत में भी लिया और फिर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अटेस्ट भी कर लिया. जब बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्टैंड लिया और लखीमपुर जाने का एलान कर दिया तो सरकार ने राहुल के साथ प्रियंका को भी लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी. आनन-फानन में उन्हें रिहा किया गया. इसके बाद बुधवार को लखीमपुर में किसान परिवारों से राहुल और प्रियंका ने मुलाकात की. वह बुधवार सुबह करीब 5 बजे लखनऊ लौटे.

बहराइच के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : दो लोगों को हिरासत में लिया गया

मंदिर में की पूजा अर्चना

नवरात्रि का आज पहला दिन है और प्रियंका गांधी व्रत हैं, ऐसे में बहराइच जाते समय लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में काली देवी घंटी वाले मंदिर में प्रियंका ने गाड़ी से उतरकर पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया.

राहुल दिल्ली लौटे

राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल भी वापस चले गए. अब प्रियंका गांधी ने बहराइच की ओर किसान परिवार से मिलने के लिए कूच किया है. शाम को वह वापस लखनऊ लौटेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.