लखनऊः राजस्थान से बसों में प्रवासी मजदूर को लेकर आ रही कांग्रेस की बसें मथुरा बॉर्डर पर खड़ी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मजदूरों की मदद कर उन्हें घर भेजने की अपील की है. प्रवासी मजदूर और कामगार की घर वापसी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने में जुटी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को बड़ा दांव चला. भाजपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि कांग्रेस शासित राज्यों से मजदूरों को भेजने का इंतजाम नहीं किया जा रहा है.
इसके जवाब में कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान से 500 बसों में भरकर मजदूरों को लाकर उत्तर प्रदेश के मथुरा बॉर्डर पर खड़ा कर दिया. दोपहर में मथुरा बॉर्डर पहुंचे मजदूरों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं मिल सका है. इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक वीडियो संदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए जारी किया है. इस संदेश में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि यह राजनीति करने का वक्त नहीं है. हजारों मजदूर भूखे-प्यासे, थके और परेशान होकर मथुरा बॉर्डर पर खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- सरकार के लिए वो मजदूर, हमारे लिए परिवार के सदस्य: यूपी कांग्रेस महासचिव
प्रियंका ने कहा कि परेशान मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने बसों का इंतजाम किया है. योगी सरकार को केवल उन्हें घर तक जाने की अनुमति देनी है. उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों पर दया दिखाते हुए उन्हें तत्काल घर भेजे जाने की अनुमति जारी करें.