लखनऊः राजभवन में इन दिनों विगत वर्षों की भांति प्रादेशिक फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी पांच फरवरी से चल रही है. इस वर्ष भी प्रदर्शनी में प्रदेश की विभिन्न कारागारों से फल सब्जियां एवं साग भाजी प्रदर्शित की गई हैं. इस बार की प्रदर्शनी में आदर्श कारागार के आदर्श बंदी बैंड का भी प्रदर्शन किया गया. बैंड आमजन एवं प्रदर्शनी के आयोजकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं बैंड की धुन पर बच्चों ने जमकर डांस किया.
कैदियों के बैंड पर झूमे बच्चे
बता दें कि पांच फरवरी से राजभवन में पुष्प और शाखा की प्रदर्शनी आयोजित हो रही है. इस प्रदर्शनी में जहां हजारों किस्म के फूलों की प्रदर्शनी की गई है तो वही लखनऊ की आदर्श कारागार में पैदा की गई थी सिर्फ साकभाजी की भी प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं इसी बीच आज आदर्श जेल के कैदियों के बैंड के द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में विशेष प्रस्तुति की गई .फिल्मी गानों की धुनों पर बजाए गए कैदियों के बैंड को देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई .वही बच्चों ने भी कैदियों के बैंड पर खूब डांस किए. इस दौरान जेल के राजेंद्र प्रताप पांडे विशेष सचिव गृह एवं कारागार, बी पी त्रिपाठी प्रभारी अपर महानिदेशक कारागार ,श्संजीव त्रिपाठी उपमहानिरीक्षक कारागार मुख्यालय , वीरेंद्र वर्मा कारापाल आदर्श कारागार लखनऊ उपस्थित रहे .
जेल के कैदी बाहर भी बजाते हैं बैंड
आदर्श कारागार में जेल के कैदियों के द्वारा एक आदर्श बैंड तैयार किया गया है. पिछले एक दशक से कैदी इस बैंड का संचालन कर रहे हैं. वहीं इस बैंड की सबसे खास बात है कि कैदी शादी समारोह में भी बाहर जाकर बैंड बजाते हैं. जिसके लिए 2500 रुपये घंटे की निर्धारित दर पर बुकिंग की जाती है.