ETV Bharat / state

Lucknow News: लखनऊ कोर्ट में पेशी पर आया कैदी सिपाही का हाथ छुड़ाकर हुआ फ़रार

Lucknow News: लखनऊ में पेशी पर आया बंदी सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला. सिपाही अजीत के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. उसके निलंबन की संस्तुति जांच अधिकारी ने की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:45 AM IST

लखनऊ: जिला जेल से सिविल कोर्ट में पेशी पर आया बंदी विजय अग्रवाल उर्फ़ गोलू सिपाही को धक्का देकर भाग गया. अपराधी की तलाश के लिए कई पुलिस टीमे लगी हुई है. सिपाही अजीत के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज कर निलंबन करने की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है. इससे पहले भी वजीरगंज थाने में गिरफ्तार कर लाया गया बदमाश भी चकमा देकर फरार हो चुका है, जिसे पुलिस तलाश नहीं पाई है.

बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए आया NDPS का अपराधी सिपाही का हाथ छुड़ा कर भाग निकला. कोर्ट परिसर से कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया. पुलिस की कई टीमें कई घंटे तक अपराधी की तलाश में घूमती रहीं, मगर अपराधी का कुछ पता नहीं चल सका.

थाना प्रभारी वाजीरगंज मनोज मिश्रा ने बताया कि विकासनगर निवासी विजय अग्रवाल उर्फ गोलू को मड़ियांव पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था. जिला जेल में बंद विजय की बुधवार को पेशी थी. पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजीत कुमार उसे अभिरक्षा में लेकर कोर्ट पहुंचा. पेशी पूरी होने के बाद बंदी को लॉकअप में भेजा गया. दोपहर करीब तीन बजे सिपाही ने बंदी को लॉकअप से बाहर निकाला और वैन की तरफ ले जाने लगा इस दौरान सिपाही की पकड़ ढीली पड़ गई. इसका फायदा उठाते हुए विजय ने सिपाही का हाथ झटक दिया और दौड़ते हुए गेट से बाहर निकल गया. बंदी को भागते देख अजीत भी उसके पीछे दौड़ पड़ा, लेकिन पकड़ न सका और अपराधी भाग निकला.


कोर्ट से बंदी के भागने की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर वजीरगंज पुलिस फ़ोर्स संग पहुंचे. विजय अग्रवाल को तलाशने के लिए प्रयास किए जाने लगे काफी मशक्कत के बाद भी बंदी का पता नहीं चल सका. विजय और सिपाही अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबन करने की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है.

कोर्ट में पेशी पर आया एक आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला. लखनऊ कोर्ट से भागा विजय कुमार उर्फ गोलू कई महीनों पहले मड़ियांव थाने से जेल भेजा गया था. साथ ही लापरवाह सिपाही अजीत के निलंबन की सिफारिश की गयी है. (Lucknow News)

लखनऊ: जिला जेल से सिविल कोर्ट में पेशी पर आया बंदी विजय अग्रवाल उर्फ़ गोलू सिपाही को धक्का देकर भाग गया. अपराधी की तलाश के लिए कई पुलिस टीमे लगी हुई है. सिपाही अजीत के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज कर निलंबन करने की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है. इससे पहले भी वजीरगंज थाने में गिरफ्तार कर लाया गया बदमाश भी चकमा देकर फरार हो चुका है, जिसे पुलिस तलाश नहीं पाई है.

बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए आया NDPS का अपराधी सिपाही का हाथ छुड़ा कर भाग निकला. कोर्ट परिसर से कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया. पुलिस की कई टीमें कई घंटे तक अपराधी की तलाश में घूमती रहीं, मगर अपराधी का कुछ पता नहीं चल सका.

थाना प्रभारी वाजीरगंज मनोज मिश्रा ने बताया कि विकासनगर निवासी विजय अग्रवाल उर्फ गोलू को मड़ियांव पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था. जिला जेल में बंद विजय की बुधवार को पेशी थी. पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजीत कुमार उसे अभिरक्षा में लेकर कोर्ट पहुंचा. पेशी पूरी होने के बाद बंदी को लॉकअप में भेजा गया. दोपहर करीब तीन बजे सिपाही ने बंदी को लॉकअप से बाहर निकाला और वैन की तरफ ले जाने लगा इस दौरान सिपाही की पकड़ ढीली पड़ गई. इसका फायदा उठाते हुए विजय ने सिपाही का हाथ झटक दिया और दौड़ते हुए गेट से बाहर निकल गया. बंदी को भागते देख अजीत भी उसके पीछे दौड़ पड़ा, लेकिन पकड़ न सका और अपराधी भाग निकला.


कोर्ट से बंदी के भागने की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर वजीरगंज पुलिस फ़ोर्स संग पहुंचे. विजय अग्रवाल को तलाशने के लिए प्रयास किए जाने लगे काफी मशक्कत के बाद भी बंदी का पता नहीं चल सका. विजय और सिपाही अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबन करने की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है.

कोर्ट में पेशी पर आया एक आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला. लखनऊ कोर्ट से भागा विजय कुमार उर्फ गोलू कई महीनों पहले मड़ियांव थाने से जेल भेजा गया था. साथ ही लापरवाह सिपाही अजीत के निलंबन की सिफारिश की गयी है. (Lucknow News)

ये भी पढ़ें- Republic Day 2023 : देश की आजादी में लखनऊ का खास योगदान, यहां के कई स्थानों पर बनी अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.