मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के तमाम सदस्य उनके साथ हैं. समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. कैबिनेट मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की.
स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण राजधानी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हूं और सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।उम्मीद और पूरा विश्वास है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद स्वस्थ हो कर पूर्व की भांति ही पूरे हौसले के साथ आपलोगों की सेवा में फिर उपस्थित रहूंगा। pic.twitter.com/mrZGDHefZC
— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) November 28, 2024
कैबिनेट मंत्री ने एक्स पर लिखा है कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हूं. सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. उम्मीद और पूरा विश्वास है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद स्वस्थ होकर पहले की तरह पूरे हौसले के साथ आप लोगों की सेवा में फिर उपस्थित रहूंगा. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल भी अस्पताल में मौजूद हैं.
जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने प्रेसनोट जारी कर यह जानकारी दी. मीडिया प्रभारी ने बताया है कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की तबीयत अचानक खराब होने पर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. उनके तबीयत में कुछ सुधार हुआ है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ होकर जनता के बीच लौटेंगे.
मंत्री को किडनी में स्टोन की समस्या है. इससे वह परेशान चल रहे हैं. चिकित्सक ने सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन उपचुनाव की व्यस्तता के कारण उन्होंने इसे टाल दिया था. कई दिनों से उन्हें दर्द हो रहा है. उनकी धर्मपत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उनकी देखभाल कर रही है.
यह भी पढ़ें : साइबर ठगों ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की बनाई फेक आईडी, परिचितों को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने का बनाया दबाव