लखनऊ : टमाटर के बढ़े भाव ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं आलू-प्याज के दाम से थोड़ी राहत जरूर है. आम तौर पर देखा गया है कि आलू और प्याज के बिना सब्जी अधूरी रहती है. इसलिए आलू प्याज की सब्जी का खाने वाले लोगों के लिए फिलहाल राहत है. आजकल आलू-प्याज के दाम सामान्य हैं. हालांकि हरी सब्जियों के भाव में प्रतिदिन बढ़ोतरी जारी है.
सब्जियों के फुटकर भाव | |
|
|
आलू-प्याज के थोक व्यापारी एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश में सब्जी मंडी में आलू और प्याज 14 से 16 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि फुटकर बाजार में 20 से 22 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि हरी सब्जियों सहित टमाटर, अदरक, धनिया के दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. हरी सब्जियों की महंगाई के बीच आलू व प्याज के स्थिर दाम लोगों को राहत दे रहे हैं. फिलहाल ज्यादातर हरी सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. लखनऊ में भिंडी, तरोई, करेला और अन्य सब्जियां 20 से 25 रुपये किलो महंगी हो गई हैं. कद्दू, लौकी, खीरा, पालक के दाम 30 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें : अभिनेता राघव ने साझा की अपनी शादी की प्लानिंग, कही यह बात