ETV Bharat / state

Vegetables Price in Lucknow : महंगे टमाटर के बीच आलू-प्याज से राहत, फिलहाल अभी और सताएगी महंगाई - लखनऊ में टमाटर और हरी सब्जियों के दाम

मानसूनी बारिश की वजह से किसानों की हरी सब्जियां सीधे मंडी नहीं पहुंच पा रही हैं. इसके चलते टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. आढ़तियों और थोक व्यापारियों का कहना है कि मंडी में आवक कम होने से दाम बढ़ जाते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:13 AM IST

लखनऊ : टमाटर के बढ़े भाव ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं आलू-प्याज के दाम से थोड़ी राहत जरूर है. आम तौर पर देखा गया है कि आलू और प्याज के बिना सब्जी अधूरी रहती है. इसलिए आलू प्याज की सब्जी का खाने वाले लोगों के लिए फिलहाल राहत है. आजकल आलू-प्याज के दाम सामान्य हैं. हालांकि हरी सब्जियों के भाव में प्रतिदिन बढ़ोतरी जारी है.

हरी सब्जियों के दाम.
हरी सब्जियों के दाम.

सब्जियों के फुटकर भाव

  • हरी मिर्च -100 रुपये किलो
  • अदरक-220 रुपये किलो
  • फूल गोभी- 25 रुपये/प्रति पीस
  • टमाटर 160 रुपये किलो
  • पालक-30 रुपये किलो
  • गाजर-20 रुपये किलो
  • आलू -20 रुपये किलो
  • कटहल - 25 रुपये किलो
  • लहसुन- 100 रुपये किलो
  • प्याज 22 रुपये किलो
  • नीबू -70 रुपये किलो
  • भिंडी-30 रुपये किलो
  • तरोई 40 रुपये किलो
  • कद्दू-25 रुपये किलो
  • लौकी- 30 रुपये किलो
  • सेम-40 रुपये किलो
  • परवल- 80 रुपये किलो
  • करेला-60 रुपये किलो
  • धनिया-250 रु किलो
  • शिमला- 25 रु किलो
  • खीरा- 30 रु किलो
  • अरबी- 60 रु किलो
  • घुइयां- 60 रु किलो


आलू-प्याज के थोक व्यापारी एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश में सब्जी मंडी में आलू और प्याज 14 से 16 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि फुटकर बाजार में 20 से 22 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि हरी सब्जियों सहित टमाटर, अदरक, धनिया के दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. हरी सब्जियों की महंगाई के बीच आलू व प्याज के स्थिर दाम लोगों को राहत दे रहे हैं. फिलहाल ज्यादातर हरी सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. लखनऊ में भिंडी, तरोई, करेला और अन्य सब्जियां 20 से 25 रुपये किलो महंगी हो गई हैं. कद्दू, लौकी, खीरा, पालक के दाम 30 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : अभिनेता राघव ने साझा की अपनी शादी की प्लानिंग, कही यह बात

लखनऊ : टमाटर के बढ़े भाव ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं आलू-प्याज के दाम से थोड़ी राहत जरूर है. आम तौर पर देखा गया है कि आलू और प्याज के बिना सब्जी अधूरी रहती है. इसलिए आलू प्याज की सब्जी का खाने वाले लोगों के लिए फिलहाल राहत है. आजकल आलू-प्याज के दाम सामान्य हैं. हालांकि हरी सब्जियों के भाव में प्रतिदिन बढ़ोतरी जारी है.

हरी सब्जियों के दाम.
हरी सब्जियों के दाम.

सब्जियों के फुटकर भाव

  • हरी मिर्च -100 रुपये किलो
  • अदरक-220 रुपये किलो
  • फूल गोभी- 25 रुपये/प्रति पीस
  • टमाटर 160 रुपये किलो
  • पालक-30 रुपये किलो
  • गाजर-20 रुपये किलो
  • आलू -20 रुपये किलो
  • कटहल - 25 रुपये किलो
  • लहसुन- 100 रुपये किलो
  • प्याज 22 रुपये किलो
  • नीबू -70 रुपये किलो
  • भिंडी-30 रुपये किलो
  • तरोई 40 रुपये किलो
  • कद्दू-25 रुपये किलो
  • लौकी- 30 रुपये किलो
  • सेम-40 रुपये किलो
  • परवल- 80 रुपये किलो
  • करेला-60 रुपये किलो
  • धनिया-250 रु किलो
  • शिमला- 25 रु किलो
  • खीरा- 30 रु किलो
  • अरबी- 60 रु किलो
  • घुइयां- 60 रु किलो


आलू-प्याज के थोक व्यापारी एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश में सब्जी मंडी में आलू और प्याज 14 से 16 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि फुटकर बाजार में 20 से 22 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि हरी सब्जियों सहित टमाटर, अदरक, धनिया के दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. हरी सब्जियों की महंगाई के बीच आलू व प्याज के स्थिर दाम लोगों को राहत दे रहे हैं. फिलहाल ज्यादातर हरी सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. लखनऊ में भिंडी, तरोई, करेला और अन्य सब्जियां 20 से 25 रुपये किलो महंगी हो गई हैं. कद्दू, लौकी, खीरा, पालक के दाम 30 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : अभिनेता राघव ने साझा की अपनी शादी की प्लानिंग, कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.