ETV Bharat / state

Vegetable Price Today: करेला ही नहीं परवल भी लगने लगा कड़वा, जानें क्या हैं आज सब्जियों के भाव - यूपी में सब्जियों का दाम

शादियों में हरी सब्जियों की डिमांड बढ़ने से बाजार में इनके दाम आसमान छूने लगे हैं. वहीं, कम खपत वाली सब्जियों के दाम में गिरावट आई है. आइए जानते हैं कि राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में क्या हैं सब्जियों के दाम.

Vegetable Price Today
Vegetable Price Today
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:10 AM IST

लखनऊः शादियों की सहालग में बढ़े हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. करेला तो करेला अब परवल के दाम भी बढ़ गए हैं. सीजन में भिंडी, तुरई, लौकी और करेला तो महंगा था ही शादियों में परवल के दाम भी बढ़ गए हैं. वहीं, अन्य सब्जियां सस्ते दामों पर मंडियों में बिक रही हैं. शादियों में डिमांड वाली सब्जियों को छोड़ दें तो कम खपत वाली सब्जियों के दाम मंडियो में स्थिर हैं. आइए जानते हैं शनिवार को बाजार में क्या हैं साब्जियों के दाम.

दुकानदारों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में डिमांड वाली साब्जियों के दामों में तेजी धीरे-धीरे कम हो जाएगी. लेकिन, वहीं बात अन्य सब्जियों की करें तो वह मंडी में सस्ते दामों पर बिक रही हैं.

मंडी में सब्जियों के भावः शनिवार को लखनऊ स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में आम दिनों में 40 से 50 रुपये किलोग्राम बिकने वाला परवल 160 से लेकर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका. वहीं, मटर 15 रुपये, करेला 40 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 7 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 5 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन 15 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये पर पीस, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, नीबू 50 रुपये किलो और तरोई 55 रुपये किलो बिक रही है.

ये भी पढ़ेंः Global Investors Summit 2023 : संस्कृति और अध्यात्म के नाम रही इन्वेस्टर्स समिट की शाम, ड्रोन ने दिखाई विकास की झलक

लखनऊः शादियों की सहालग में बढ़े हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. करेला तो करेला अब परवल के दाम भी बढ़ गए हैं. सीजन में भिंडी, तुरई, लौकी और करेला तो महंगा था ही शादियों में परवल के दाम भी बढ़ गए हैं. वहीं, अन्य सब्जियां सस्ते दामों पर मंडियों में बिक रही हैं. शादियों में डिमांड वाली सब्जियों को छोड़ दें तो कम खपत वाली सब्जियों के दाम मंडियो में स्थिर हैं. आइए जानते हैं शनिवार को बाजार में क्या हैं साब्जियों के दाम.

दुकानदारों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में डिमांड वाली साब्जियों के दामों में तेजी धीरे-धीरे कम हो जाएगी. लेकिन, वहीं बात अन्य सब्जियों की करें तो वह मंडी में सस्ते दामों पर बिक रही हैं.

मंडी में सब्जियों के भावः शनिवार को लखनऊ स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में आम दिनों में 40 से 50 रुपये किलोग्राम बिकने वाला परवल 160 से लेकर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका. वहीं, मटर 15 रुपये, करेला 40 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 7 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 5 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन 15 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये पर पीस, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, नीबू 50 रुपये किलो और तरोई 55 रुपये किलो बिक रही है.

ये भी पढ़ेंः Global Investors Summit 2023 : संस्कृति और अध्यात्म के नाम रही इन्वेस्टर्स समिट की शाम, ड्रोन ने दिखाई विकास की झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.