लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार की दोपहर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इसमें यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनके साथ मौजूद कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार दलितों के साथ हो रहे उत्पीड़न को बढ़ावा दे रही है. इसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. हम इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
पिछले सालों की अपेक्षा इस साल 41% से भी ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार की दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए अत्याचारों के आंकड़े जारी किए. इस मौके पर आलोक प्रसाद ने बताया कि पिछले सालों के दौरान इस साल 41% से भी ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि हाल यह है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों की घटनाओं में दबंगों ने दलितों को सताया भी और उनकी पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं होने दी.
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में दलित उत्पीड़न की घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जिम्मेदार हैं. इस वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बांदा और मेरठ समेत अन्य जिलों में भी इसी तरह के दलित उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं.
योगी सरकार दे रही दलितों के उत्पीड़न को बढ़ावा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार दलितों के उत्पीड़न को बढ़ावा दे रही है. सरकार के लोग ऐसी घटनाओं में शामिल हैं, जो दलित उत्पीड़न से जुड़ी हुई हैंं. सरकार जानबूझकर वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है, लेकिन कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. दलित उत्पीड़न को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले ही ट्वीट कर योगी सरकार को आगाह किया है, लेकिन यह सरकार मनमानी पर उतारू है. कांग्रेसी कार्यकर्ता इसका लगातार विरोध करेंगे. हम जेल जाने या लाठी खाने से डरने वाले नहीं हैं.