लखनऊ : उत्तर प्रदेश पाॅवर ऑफिसर एसोसिएशन प्रांतीय कार्य समिति की मंगलवार को फील्ड हॉस्टल कार्यालय में हुई आपात बैठक में पांच अहम फैसले लिए गए. एसोशिएशन ने मार्च 2023 में संभावित डिस्कॉम सम्मेलन जिनको कार्य बहिष्कार व हडताल सहित राजस्व के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब फिर से आयोजित करने का फैसला लिया. कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल को पूर्वांचल में पावर ऑफिसर एसोसिएशन अपना सम्मेलन करेगी.
एसोसिएशन ने तय किया है कि पिछले दिनों हड़ताल व कार्य बहिष्कार में एसोसिएशन के सदस्यों ने दो घंटे अधिक कार्य कर आम जनता की विद्युत आपूर्ति बहाल रखने में अपना योगदान दिया. उन पर हड़ताल करने वाले संगठन के सदस्यों ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर छवि धूमिल की. वे फर्जी शिकायत कर रहे हैं. प्रबंधन ऐसे सदस्यों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास किया कि आगामी निदेशकों के चयन में शिथिलता बरते हुए यह नई व्यवस्था बनाई जाए. जिसमें अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता का पूरा कार्यकाल जोडकर उनका अनुभव देखा जाए. जिससे 1992 बैच तक के अधीक्षण अभियंता भी निदेशक के पद पर अपना आवेदन कर सकें.
पदाधिकारियों का कहना है कि यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सपा सरकार में अभियंता अधिकारियों को रिवर्ट किया गया था. आज भी उनका अनुभव कहीं ज्यादा है, लेकिन वह अधीक्षण अभियंता के पद पर कम समय तक काम करने के चलते पीछे हो गए थे. अब चाह कर भी अपना आवेदन नहीं कर पाते. एसोसिएशन ने उत्पादन निगम में स्कूलों को प्राइवेट संस्था को चलाने के लिए दिए जाने सहित ट्रांसमिशन उपकेंद्रों पर पोस्ट ऑफिस, बैंक और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने के मुद्दे पर भी चर्चा की. पदाधिकारियों ने पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन से मांग की है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में गलत तरीके से जिन अभियंताओं को निलंबित किया गया है उन्हें अविलंब बहाल किया जाए. उसमें एक दलित अभियंता ऐसा भी है जिसके फेसबुक अकाउंट में बच्चों ने एक पोस्ट गलत तरीके से लाइक कर ली थी और प्रबंधन ने उसे निलंबित कर दिया था. अब छह माह से ज्यादा समय हो गया, लेकिन बहाल नहीं किया गया. उन्हें बहाल किया जाए. एसोसिएशन ने यह भी तय किया है कि जिन भी अभियंता अधिकारियों की प्रोन्नति केस के चलते लंबित है उसको निस्तारित कराया जाएगा जिससे उनकी प्रोन्नति हो सके.
बैठक में पाॅवर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी राम, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार, संगठन सचिव राजेश कुमार, मनोज कुमार, बिंदा प्रसाद, विकास दीप और दयानिधि किंकर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ जंक्शन से आज रवाना होगी गुरुकृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन, सिख धर्म स्थलों का कराएगी दर्शन