ETV Bharat / state

तीनों कृषि कानून वापस, जानिए क्या बोली राजनीतिक पार्टियां - तीनों कृषि कानून

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताई है. आम आदमी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि ये मोदी के अन्याय पर किसान आंदोलन की जीत है तो वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने किसानों को, किसान आंदोलन को और किसान पंचायतों को बधाई दी है.

तीनों कृषि कानून वापस
तीनों कृषि कानून वापस
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 11:26 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बड़ा ऐलान किया है. पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों की नाराजगी दूर करने को लेकर केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लोकतंत्र की जीत बताई है.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि जब किसानों के धरना प्रदर्शन में 600 किसानों की मौत हो गई थी तब प्रधानमंत्री का ध्यान उन किसानों की तरफ नहीं गया. उन किसानों के बारे में कभी नहीं सोचा. जब उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी सत्ता जा रही है किसान उनके विरोध में खड़ा है तब सरकार ने इन कानूनों को वापस लिया है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

भदौरिया ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 340 किलोमीटर की रथयात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर की तो सरकार को एहसास हो गया है कि सत्ता जा रही है. पीएम और भारतीय जनता पार्टी ने जब देखा कि लाखों का हुजूम अखिलेश यादव के स्वागत के लिए रात भर खड़ा रहा तो उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता जाने का डर सताने लगा. इसीलिए यह कृषि कानून वापस लिए गए हैं. भदौरिया ने कहा कि ये होती है लोकतंत्र की ताकत. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार तानाशाही भूल जाए. हिंदुस्तान में सिर्फ लोकतंत्र ही चलेगा.

वहीं तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा को आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन की जीत बताई है. पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मोदी सरकार के अन्याय पर किसानों की जीत बताई है. उन्होंने अपने बयान में किसानों को उसके लिए ढेरों बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से घोषणा के बाद संजय सिंह ने अपना एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा कि भारत के अन्नदाता किसानों पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ. सैंकड़ों किसानो की शहादत हुई. अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया गया. इस पर मौन क्यों रहे मोदी जी? देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनो काला कानून वापस हुआ.

आम आदमी के नेता संजय सिंह

इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी का पक्ष रखने के लिए लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है. यह प्रजातंत्र की जीत हैआम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने से मोदी सरकार के इस फैसले को प्रजातंत्र की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि अत्याचार की हार हुई है. 700 से ज्यादा किसानों की शहादत को इतने लंबे संघर्ष और आंदोलन को देश और देश की आने वाली पीढियां याद रखेंगी. काला कानून वापस होना खेत, खलिहान और किसानी की जीत है.


जबकि कांग्रेस पार्टी ने कहा कि किसान आंदोलन में सैकड़ों किसानों की शहादत के बाद आज तीनों काले कानून को संवेदनहीन भारतीय जनता पार्टी ने वापस ले लिए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी को आतताई भी बताया. उन्होंने किसानों को, किसान आंदोलन को और किसान पंचायतों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले वक्त में देश जीतेगा और भारतीय जनता पार्टी हारेगी.

कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत

वहीं, कांग्रेस पार्टी के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा अब बताए जब कांग्रेस पार्टी ने इन कानूनों का विरोध किया तब कांग्रेस के सांसदों को निलम्बित किया गया. उस समय सरकार इन कानूनों का गुणगान कर किसान हितैषी साबित करने में लगी हुई थी. देश का अन्नदाता जान चुका है कि भाजपा कभी किसानों की हितैषी नहीं हो सकती.

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को आतंकी, खलिस्तनी और दलाल कहकर अपमानित करने वाली भाजपा सरकार माफी मांगे. प्रधानमंत्री उन नेताओं पर कार्रवाई करें. हम अपने नेता राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सबसे पहले इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई.

कांग्रेस पार्टी के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी

यह भी पढ़ें- सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

बता दें कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बड़ा ऐलान किया है. पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों की नाराजगी दूर करने को लेकर केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लोकतंत्र की जीत बताई है.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि जब किसानों के धरना प्रदर्शन में 600 किसानों की मौत हो गई थी तब प्रधानमंत्री का ध्यान उन किसानों की तरफ नहीं गया. उन किसानों के बारे में कभी नहीं सोचा. जब उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी सत्ता जा रही है किसान उनके विरोध में खड़ा है तब सरकार ने इन कानूनों को वापस लिया है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

भदौरिया ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 340 किलोमीटर की रथयात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर की तो सरकार को एहसास हो गया है कि सत्ता जा रही है. पीएम और भारतीय जनता पार्टी ने जब देखा कि लाखों का हुजूम अखिलेश यादव के स्वागत के लिए रात भर खड़ा रहा तो उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता जाने का डर सताने लगा. इसीलिए यह कृषि कानून वापस लिए गए हैं. भदौरिया ने कहा कि ये होती है लोकतंत्र की ताकत. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार तानाशाही भूल जाए. हिंदुस्तान में सिर्फ लोकतंत्र ही चलेगा.

वहीं तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा को आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन की जीत बताई है. पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मोदी सरकार के अन्याय पर किसानों की जीत बताई है. उन्होंने अपने बयान में किसानों को उसके लिए ढेरों बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से घोषणा के बाद संजय सिंह ने अपना एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा कि भारत के अन्नदाता किसानों पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ. सैंकड़ों किसानो की शहादत हुई. अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया गया. इस पर मौन क्यों रहे मोदी जी? देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनो काला कानून वापस हुआ.

आम आदमी के नेता संजय सिंह

इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी का पक्ष रखने के लिए लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है. यह प्रजातंत्र की जीत हैआम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने से मोदी सरकार के इस फैसले को प्रजातंत्र की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि अत्याचार की हार हुई है. 700 से ज्यादा किसानों की शहादत को इतने लंबे संघर्ष और आंदोलन को देश और देश की आने वाली पीढियां याद रखेंगी. काला कानून वापस होना खेत, खलिहान और किसानी की जीत है.


जबकि कांग्रेस पार्टी ने कहा कि किसान आंदोलन में सैकड़ों किसानों की शहादत के बाद आज तीनों काले कानून को संवेदनहीन भारतीय जनता पार्टी ने वापस ले लिए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी को आतताई भी बताया. उन्होंने किसानों को, किसान आंदोलन को और किसान पंचायतों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले वक्त में देश जीतेगा और भारतीय जनता पार्टी हारेगी.

कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत

वहीं, कांग्रेस पार्टी के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा अब बताए जब कांग्रेस पार्टी ने इन कानूनों का विरोध किया तब कांग्रेस के सांसदों को निलम्बित किया गया. उस समय सरकार इन कानूनों का गुणगान कर किसान हितैषी साबित करने में लगी हुई थी. देश का अन्नदाता जान चुका है कि भाजपा कभी किसानों की हितैषी नहीं हो सकती.

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को आतंकी, खलिस्तनी और दलाल कहकर अपमानित करने वाली भाजपा सरकार माफी मांगे. प्रधानमंत्री उन नेताओं पर कार्रवाई करें. हम अपने नेता राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सबसे पहले इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई.

कांग्रेस पार्टी के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी

यह भी पढ़ें- सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

बता दें कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 19, 2021, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.