लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अपराध व अपराधियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. इसके बावजूद बुलंद हौसलों से लबरेज दबंगों का पुलिस पर हमला करने का मामला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र बालागंज के बरौर हुसैनबाड़ी इलाके का है. जहां दो पक्षों के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ही दबंगों का शिकार बन गई.
दो पक्षों का विवाद हो रहा था, इस बीच पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना आई. पीआरवी सवार दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने लगे. इसी बीच एक पक्ष के युवक ने सिपाही राहुल का दांतों से कान काट लिया. इस घटना में सिपाही लहूलुहान हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं दबंग मौके से भाग निकला. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश में आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान शहीद
मिली जानकारी के मुताबिक बालागंज के बरौर हुसैन बाड़ी इलाके में शराब के नशे में धुत होकर दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी गई. मौके पर पीआरवी सवार सिपाही राहुल और होमगार्ड नितिन त्रिपाठी पहुंचे थे. पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाया.
इस बीच विवाद कर रहे लोग अपना झगड़ा भूलकर पुलिस पर ही टूट पड़े, जिसमें कमलेश यादव नामक युवक ने सिपाही का दांतो से कान काट लिया. इस घटना से राहुल लहूलुहान हो गया तभी पुलिस फोर्स को इस बात की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जिनकी तलाश में पुलिस टीम ने रात भर दबिश देकर तीन को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
एसीपी चौक आईपी के अनुसार, दो पक्ष शराब के नशे में विवाद कर रहे थे. जहां पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से ही विवाद होने लगा. विवाद कर एक युवक ने सिपाही का दांतों से कान काट लिया. इस मामले में सिपाही की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 5 नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 3 लोगों को दबिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप