लखनऊ: जनपद के बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होते दिखाई दे रहा है. फिर बात चाहे कानपुर के बिकरू कांड की हो या लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र की घटना हो. जहां पर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया. ऐसी ही घटना इस बार माल थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. जहां पर न्यायालय की तरफ से गैर जमानती वारंट दो भाइयों के खिलाफ जारी हुआ था. जिसमें पुलिस उन दोनों भाइयों को गिरफ्तार करने के लिए उमरावल गांव पहुंची.
ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बचाने के लिए पुलिस पर पथराव कर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इस घटना की जानकारी पाते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बंधक बने पुलिसकर्मियों को उनके चंगुल से छुड़ाया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी करने के साथ-साथ अन्य हमलावरों की भी तलाश में जुट गई है. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, उमराव गांव निवासी रजनीश मौर्या उर्फ कृष्णा और उसके भाई अंकित के खिलाफ साल 2014 में एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. दोनों आरोपी भाई इस मामले पर न्यायालय में भी हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद ही न्यायालय ने दोनों भाइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. गैर जमानती वारंट जारी होते ही माल पुलिस बुधवार को उमरावल गांव में दबिश देने पहुंची थी. पुलिस टीम दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए जैसे ही गांव में दाखिल हुई. तभी दोनों भाइयों के परिजनों ने पुलिस टीम को घेर लिया. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी आ गए.
इस दौरान ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ-साथ उन पर पथराव भी कर दिया. इसी बीच ग्रामीणों ने दारोगा प्रेमचंद यादव और सिपाही नीरज को बंधक बना लिया. इस हमले में ग्रामीणों से बचकर निकले पुलिसकर्मियों ने थाने पर इस बात की जानकारी दी. तभी गांव में भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी पहुंचे और बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाते हुए महिला समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.
इस मामले पर माल थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि दो भाई रजनीश और अंकित के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. जिस पर पुलिस टीम बुधवार को दबिश देने के लिए गई हुई थी. लेकिन पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए दोनों भाइयों को बचाने का प्रयास किया गया था. पुलिस पर हमला होने की जानकारी प्राप्त हुई तो उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचा गया. तभी मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें आरोपी रजनीश भी शामिल है. तो वहीं अभी इस मामले में 4 लोग फरार हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 7 लोग आरोपी हैं. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन हमलावरों की तलाश में दबिश भी दी जा रही है.
इसे भी पढे़ं- कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सिपाही की हालत बिगड़ी