लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी इंद्रलोक में विकास दुबे के घर पर शुक्रवार को पुलिस ने सभी कमरों में सघन तलाशी ली. इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही. तलाशी में पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ तो नहीं लगा, लेकिन पुलिस अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग ले गई है, जिसके माध्यम से यह पता चल सकेगा कि इस घर में कौन-कौन लोग आते जाते रहे हैं और विकास दुबे कब यहां आया था.
राजधानी लखनऊ से 80 किलोमीटर दूर कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्याकर सुर्खियों में आए विकास दुबे की पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस तलाश कर रही है. विकास दुबे का लखनऊ कनेक्शन भी पाया गया, जिसके बाद राजधानी की पुलिस ने विकास दुबे के कृष्णा नगर स्थित घर की पूरी तरह से तलाशी ली.
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर के अंदर घुसने से पहले पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. विकास दुबे के घर में दो विदेशी नस्ल के कुत्ते पले हुए थे, जिनको काबू में करने के लिए डॉग स्क्वायड और नगर निगम की टीम बुलाई गई थी.
डॉग स्क्वायड टीम द्वारा कुत्तों को काबू में करने के बाद पुलिस घर में घुस सकी. पुलिसकर्मियों ने विकास दुबे के पूरे घर की आलमारी को खंगाला, लेकिन उन्हें कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. पुलिस मकान में लगी सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग करने वाली डीवीआर अपने साथ ले गई है. पुलिस को उम्मीद है कि इसमें उसे कुछ काम का डाटा मिल सकता है.
हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश में राजधानी की पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी. उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. इसके साथ ही उसके कृष्ण नगर स्थित घर पर तलाशी भी ली गई. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में होगा.
ये भी पढ़ें: कानपुर आई जी बोले- मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया, कॉम्बिंग जारी
इसके पहले पुलिस ने विकास दुबे के भाई के घर पर छापेमारी की थी. विकास के भाई की पत्नी और भतीजी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.