नई दिल्ली/नोएडाः नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए हर कोई अलग-अलग तरीके से तैयारी में लगा हुआ है. इस दौरान शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसके लिए पुलिस ने खुद को अलर्ट पर रखा है. पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी विशेष तौर से तैयार किया गया है. वह भीड़-भाड़ जैसे इलाकों के साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर मजबूती के साथ ड्यूटी करेंगी. जश्न की निगरानी पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में की जाएगी. वर्दी के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मॉल और महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा.
संदिग्धों पर रखी जा रही है नजर
नए साल के जश्न से पहले ही जिले की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 महामारी को देखते हुए अलर्ट पर है. पुलिस ने अभी से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, महत्वपूर्ण बाजार, मॉल सहित मेट्रो स्टेशनों के आसपास चौकसी बढ़ा दी है. संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग जश्न के दौरान करें, इसके लिए भी पुलिस ने जागरूकता अभियान चला रखा है. असामाजिक तत्व नए वर्ष पर खलल न डाल सकें, इसके लिए चौकसी बढ़ा दी गई है. वर्दी के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों हैं. वहीं, लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ेः नोएडा: 24 घंटे में मिले 24 नए कोरोना संक्रमित, 59 हुए डिस्चार्ज
लोगों को दिए जाएंगे हेल्पलाइन नंबर
एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट पर है. सभी जगहों पर पूरी तरीके से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. महिला पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से अलर्ट पर रखा गया है. जिन जगहों पर लोगों की संख्या अधिक होने की उम्मीद है, वहां महिला हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी दिए जाएंगे, ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क किया जा सके.