उन्नाव: जिले में एक किशोरी तीन दिन पहले बीते 10 अगस्त को एक गांव से लापता हो गई थी. लापता किशोरी को उन्नाव पुलिस ने खोज निकाला है. बता दें कि घरवालों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी. किशोरी को ढूंढ़ने के लिए सीओ के नेतृत्व में कई टीमें लगाई गई थीं. मुखबिर की सूचना पर माखी थाना प्रभारी ने कानपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने मासूम किशोरी के परिजनों को थाने बुलाकर बच्ची को सौंप दिया. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
मामला उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र मुस्तफाबाद गांव का है. यहां की रहने वाली 10 वर्षीय शाहिबा पुत्री फरजाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गयी थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की खोजबीन के लिए सीओ सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गई थीं. पुलिस तीन दिनों से लगातार बच्ची को खोज रही थी. अथक प्रयास के बाद शनिवार को मुखबिर की सूचना पर माखी थाना प्रभारी राजेश सिंह की टीम ने मासूम बच्ची को सकुशल कानपुर से बरामद कर लिया है. पुलिसकर्मी बच्ची को महिला थाने लेकर आए जहां पर बच्ची के परिजन पहले से मौजूद थे. बच्ची अपने चाचा के गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगी. किशोरी के चाचा ने उन्नाव पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
उन्नाव एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पखरौरा गांव से छोटी बच्ची जिसकी उम्र 10 वर्ष है, वह शाम को खेलते-खेलते गायब हो गई थी. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके अथक प्रयास के बाद कानपुर से बच्ची को बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है और बच्ची को माता-पिता के सुपुर्द किया जा रहा है.