ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच एक की हालत गंभीर, हुई खून की उल्टियां - Police candidates protest lucknow

लखनऊ में बुधवार सुबह पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. पुलिस भर्ती बोर्ड के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी खून की उल्टियां करने लगा. आनन-फानन में पुलिस ने अभ्यर्थी को सिविल अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस अभ्यर्थियों ने किया जमकर प्रदर्शन
पुलिस अभ्यर्थियों ने किया जमकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 3:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर बेरोजगार युवक ट्रेनिंग के बाद नौकरी का सपना देख रहे हैं, लेकिन पुलिस अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिल सकी है. इसको लेकर वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे पुलिस अभ्यर्थियों का एक जत्था लखनऊ पहुंचा. पुलिस भर्ती बोर्ड के सामने सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. लेकिन इसी दौरान एक अभ्यर्थी की हालत गंभीर हो गई. प्रदर्शन की भीड़ के बीच एक अभ्यर्थी खून की उल्टियां करने लगा. आनन-फानन में पुलिस ने अभ्यर्थी को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

2016 दारोगा भर्ती में 2486 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अभी विचाराधीन भी बताया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है उनको बेरोजगारी के कारण काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. अभ्यर्थियों ने कहा उनकी 2016 में ही दारोगा की ट्रेनिंग पूरी हो गई थी, लेकिन उसके बाद भी अभी तक उनको नौकरी नहीं मिली है, जिसके कारण उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. पिछले 14 महीनों से वह धरना दे रहे हैं लेकिन नियुक्ति पत्र की जगह केवल उन्हें आश्वासन दिया जाता है.

बता दें, पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच एक अभ्यर्थी पीयूष प्रताप अचानक बेहोश हो गया. पीयूष प्रताप के बेहोश होते ही अभ्यर्थियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद ही पुलिस ने आनन-फानन में उस युवक को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सुबह से ही भूखे प्यासे धूप में खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर बेरोजगार युवक ट्रेनिंग के बाद नौकरी का सपना देख रहे हैं, लेकिन पुलिस अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिल सकी है. इसको लेकर वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे पुलिस अभ्यर्थियों का एक जत्था लखनऊ पहुंचा. पुलिस भर्ती बोर्ड के सामने सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. लेकिन इसी दौरान एक अभ्यर्थी की हालत गंभीर हो गई. प्रदर्शन की भीड़ के बीच एक अभ्यर्थी खून की उल्टियां करने लगा. आनन-फानन में पुलिस ने अभ्यर्थी को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

2016 दारोगा भर्ती में 2486 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अभी विचाराधीन भी बताया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है उनको बेरोजगारी के कारण काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. अभ्यर्थियों ने कहा उनकी 2016 में ही दारोगा की ट्रेनिंग पूरी हो गई थी, लेकिन उसके बाद भी अभी तक उनको नौकरी नहीं मिली है, जिसके कारण उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. पिछले 14 महीनों से वह धरना दे रहे हैं लेकिन नियुक्ति पत्र की जगह केवल उन्हें आश्वासन दिया जाता है.

बता दें, पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच एक अभ्यर्थी पीयूष प्रताप अचानक बेहोश हो गया. पीयूष प्रताप के बेहोश होते ही अभ्यर्थियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद ही पुलिस ने आनन-फानन में उस युवक को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सुबह से ही भूखे प्यासे धूप में खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.