ETV Bharat / state

लखनऊः पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - कैंट पुलिस लखनऊ

राजधानी लखनऊ की कैंट थाना पुलिस ने सोमवार को चेन लूट और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस इनको जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

etv bharat
गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:28 PM IST

लखनऊः कैंट थाना पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों लूट और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

प्रभारी निरीक्षक कैंट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दो युवक शातिर अपराधी हैं, जो लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी अपने दल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान मरी माता मंदिर पुलिया के पास दो शातिर अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल से आते हुए दिखे, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे. मौके पर चेकिंग कर रहे पुलिस बल ने दौड़ा लिया और घेर कर पकड़ लिया.

पुलिस ने दोनों से जब पूछताछ की तो पूछताछ में अपना नाम आरिफ पुत्र अजीज अहमद निवासी 20 फुटा रोड प्रेम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद और दूसरे ने अपना नाम अफसान पुत्र शकील अहमद खान निवासी अनूप नगर मोती झील कॉलोनी ऐशबाग थाना बाजार खाला बताया. पकड़े गए दोनों शातिर अभियुक्त लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पर्स लूट, चेन लूट, मादक पदार्थों की तस्करी करते थे, जिनके ऊपर लखनऊ में करीब 15 मुकदमे पंजीकृत हैं.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल (यूपी 32 एचजेड 9038), दोनों के पास से एक-एक नाजायज तमंचा, 140 ग्राम अवैध स्मैक और लूट से संबंधित 12750 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस दोनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेज रही है.

लखनऊः कैंट थाना पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों लूट और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

प्रभारी निरीक्षक कैंट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दो युवक शातिर अपराधी हैं, जो लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी अपने दल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान मरी माता मंदिर पुलिया के पास दो शातिर अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल से आते हुए दिखे, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे. मौके पर चेकिंग कर रहे पुलिस बल ने दौड़ा लिया और घेर कर पकड़ लिया.

पुलिस ने दोनों से जब पूछताछ की तो पूछताछ में अपना नाम आरिफ पुत्र अजीज अहमद निवासी 20 फुटा रोड प्रेम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद और दूसरे ने अपना नाम अफसान पुत्र शकील अहमद खान निवासी अनूप नगर मोती झील कॉलोनी ऐशबाग थाना बाजार खाला बताया. पकड़े गए दोनों शातिर अभियुक्त लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पर्स लूट, चेन लूट, मादक पदार्थों की तस्करी करते थे, जिनके ऊपर लखनऊ में करीब 15 मुकदमे पंजीकृत हैं.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल (यूपी 32 एचजेड 9038), दोनों के पास से एक-एक नाजायज तमंचा, 140 ग्राम अवैध स्मैक और लूट से संबंधित 12750 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस दोनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.