ETV Bharat / state

निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पने वाले जालसाज को पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

लखनऊ में प्लाटिंग में पैसा लगाकर कई गुना मुनाफे का लालच देकर निवेशकों से करोड़ की ठगी करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वैभव केला
वैभव केला
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 10:15 PM IST

लखनऊः मोहनलालगंज प्लाटिंग में पैसा लगाकर कई गुना मुनाफे का लालच देकर निवेशकों से करोड़ की ठगी करने के आरोपी नटवरलाल वैभव केला को शुक्रवार को मोहनलालगंज पुलिस ने जेल भेज दिया. 6 से अधिक निवेशकों से करोड़ों की ठगी कर जालसाज वैभव केला काफी समय से ऑफिस बंदकर फरार चल रहा था.

बता दें कि वैभव केला ने निवेशकों के पैसों की देनदारी से बचने के लिये अपना फोन भी बंद कर दिया था. गुरुवार की दोपहर गुपचुप तरीके से जालसाज वैभव केला निवासी लक्ष्मीभवन माल गोदाम रोड ऐशबाग थाना बाजारखाला अपनी पत्नी जयंती वनराज के संग मोहनलालगंज तहसील के सब रजिस्टार ऑफिस में एक जमीन की रजिस्ट्री करने पहुंचा था. भनक लगते ही निवेशकों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी. इस दौरान जालसाज व उसकी पत्नी समेत साथ में मौजूद लोगों ने निवेशकों से मारपीट भी की थी. इसके बाद निवेशकों ने उसे मोहनलालगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया था.

जालसाज का शिकार पीड़िता अपर्णा कुमारी, इकबाल अहमद, विवेक सक्सेना समेत एक अन्य द्वारा दी गयी अलग-अलग तहरीरों पर पुलिस ने आरोपी जालसाज वैभव केला के खिलाफ पैसे हड़पने, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में चार मुकदमें दर्ज किये. वहीं, एक पीड़िता अफरीन की तहरीर पर पुलिस ने जालसाज की पत्नी जयंती वनराज के विरुद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया 2020 में हजरतगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी, पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी जालसाज को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पढ़ेंः अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए मोहान रोड पर साइट ऑफिस बनाएगा LDA

लखनऊः मोहनलालगंज प्लाटिंग में पैसा लगाकर कई गुना मुनाफे का लालच देकर निवेशकों से करोड़ की ठगी करने के आरोपी नटवरलाल वैभव केला को शुक्रवार को मोहनलालगंज पुलिस ने जेल भेज दिया. 6 से अधिक निवेशकों से करोड़ों की ठगी कर जालसाज वैभव केला काफी समय से ऑफिस बंदकर फरार चल रहा था.

बता दें कि वैभव केला ने निवेशकों के पैसों की देनदारी से बचने के लिये अपना फोन भी बंद कर दिया था. गुरुवार की दोपहर गुपचुप तरीके से जालसाज वैभव केला निवासी लक्ष्मीभवन माल गोदाम रोड ऐशबाग थाना बाजारखाला अपनी पत्नी जयंती वनराज के संग मोहनलालगंज तहसील के सब रजिस्टार ऑफिस में एक जमीन की रजिस्ट्री करने पहुंचा था. भनक लगते ही निवेशकों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी. इस दौरान जालसाज व उसकी पत्नी समेत साथ में मौजूद लोगों ने निवेशकों से मारपीट भी की थी. इसके बाद निवेशकों ने उसे मोहनलालगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया था.

जालसाज का शिकार पीड़िता अपर्णा कुमारी, इकबाल अहमद, विवेक सक्सेना समेत एक अन्य द्वारा दी गयी अलग-अलग तहरीरों पर पुलिस ने आरोपी जालसाज वैभव केला के खिलाफ पैसे हड़पने, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में चार मुकदमें दर्ज किये. वहीं, एक पीड़िता अफरीन की तहरीर पर पुलिस ने जालसाज की पत्नी जयंती वनराज के विरुद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया 2020 में हजरतगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी, पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी जालसाज को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पढ़ेंः अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए मोहान रोड पर साइट ऑफिस बनाएगा LDA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.