लखनऊ: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है. राजधानी लखनऊ के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक दिन पहले बीकेटी पुलिस ने एक बदमाश को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में इटौंजा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक बदमाश को धर-दबोचा है.
राजधानी लखनऊ के प्रभारी एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इटौंजा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के बाहर बनी पुलिया के निकट एक शख्स सुनसान स्थान पर खड़ा था. रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की मोटरसाइकिल की लाइट लगने पर वह रास्ते से हटने लगा. नजदीक पहुंचने पर जब पुलिस ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अवधेश उर्फ शेरा निवासी ग्राम मंडौली बताया है. इटौंजा के थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है. थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश के खिलाफ 2008 में पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. इसके खिलाफ इटौंजा थाने में 13 मुकदमे दर्ज हैं.