लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुई विपिन विश्वकर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को शुभम नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इस हत्या के मामले में पुलिस ने इससे पहले भी आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. बताया गया था कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर विपिन विश्वकर्मा की हत्या की गई थी.
ठाकुरगंज के रिंग रोड स्थित एक मैदान में बीते दिनों विपिन विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें मृतक के परिजनों ने नामजद दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. तभी वारदात के कुछ दिन बाद ही आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया था. इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी. मंगलवार को आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर के प्रवक्ता का कहना है कि बीते दिनों हुई विपिन शर्मा की हत्या के मामले में दो आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही उसका साथी शुभम फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही थी. मुखबिर की सूचना पर सीएल स्टेट से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेज दिया गया है.