लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर का सिलसिला लगातार जारी है. इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट मोड़ पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश जावेद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिससे वह घायल हो गया.
दरअसल, पिछले एक वर्षों से लखनऊ पुलिस को जावेद की तलाश थी. लंबे समय से पुलिस को चकमा देने वाला यह शातिर लूटेरा जावेद लखनऊ पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था. पुलिस चेकिंग के दौरान नामचीन लूटेरा जावेद उर्फ पप्पू ने फरार होने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जावेद को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: परिवहन निगम की बसों ने लाखों श्रमिकों को पहुंचाया घर
बताते चलें कि जावेद उर्फ पप्पू ने राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. जावेद के खिलाफ आलमबाग थाने में लूट का एक मामला दर्ज है. जिसमें इस पर 50000 का इनाम घोषित किया गया था. इसी के साथ ही गोसाईगंज में दिनदहाड़े ज्वैलर्स को लूटने की घटना में भी इसकी अहम भूमिका रही है. महानगर कृष्णा नगर में भी जावेद ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.