लखनऊः राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में शनिवार को कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में हास्य कवि मुकुल महान सर्वेश अस्थाना एवं सोनी मिश्रा ने अपनी कविताएं कोरोना योद्धाओं को समर्पित की. सम्मान समारोह इंदिरा नगर आवासीय महा समिति के तत्वाधान में किया गया.
हास्य कवि मुकुल महान सर्वेश अस्थाना ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दिन-रात रात लोगों को जागरूक किया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए योद्धाओं ने अपने परिवार की परवाह नहीं की. ऐसे में वह आमजन के लिए दिन-रात जागरूकता अभियान चलाते रहे. खुले मंच से इन कवियों ने कोरोना का आभार जताया और अभिवादन किया. हास्य कवि अस्थाना ने कहा कि महामारी पर काबू पाने के लिए समाजसेवी पार्षद गण नागरिक सुरक्षा संगठन पत्रकार बंधुओं डॉक्टर पुलिस एवं नगर निगम को स्वच्छता सेवक कर्मी इंदौर में हम लोगों की मदद के लिए हमेशा लगे रहे.
इन लोगों को किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में जवाहर भवन विद्या भवन के अध्यक्ष सतीश कुमार और कार्यक्रम संचालक महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि 34 समाजसेवी, 14 नागरिक सुरक्षा सदस्य, 10 इंदिरा नगर वार्ड के पार्षदों, 4 पुलिस अधिकारी, 10 पत्रकार बंधु, 22 स्वच्छता कर्मचारियों को को सम्मानित किया गया है.