ETV Bharat / state

25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी, अटल जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

25 दिसंबर को पीएम मोदी का लखनऊ दौरा है. यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदम कद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Etv Bharat
पीएम मोदी.
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 3:35 PM IST

लखनऊ: पीएम मोदी आगामी 25 दिसंबर को लखनऊ आएंगे. यहां पीएम मोदी अटल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे अटल जी की स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट हुआ है. मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शुक्रवार को प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी.
  • कार्यक्रम को महज तीन दिन ही बचे हैं, लेकिन अभी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है.
  • प्रतिमा स्थापित कर दी गई है, लेकिन उसके आस-पास का निर्माण कार्य अभी बाकी है.
  • बचे कार्य को लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कड़े निर्देश दिए हैं.
  • उन्होंने रविवार सुबह तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया.
  • मुख्य सचिव से पहले पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार, विशेष सचिव और सूचना निदेशक शिशिर भी मौके पर पहुंचे.

पीएम मोदी का एक घंटे का दौरा
पीएम मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे. वह सीधे लोकभवन आएंगे. यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदम कद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. यहां पीएम संबोधन भी होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी शाम 4 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

अटल जयंती पर अन्य कार्यक्रम
अटल जी की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पहले दिन 23 दिसंबर को गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के सभागार में अटल जी की 51 कविताओं का पाठ होगा. इसके बाद सीता स्वयंवर के प्रसंग का मंचन. 24 दिसंबर को राष्ट्रधर्म, राष्ट्रवाद और अटल बिहारी वाजपेयी विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे. जयंती वाले दिन पीएम मोदी के कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

लखनऊ: पीएम मोदी आगामी 25 दिसंबर को लखनऊ आएंगे. यहां पीएम मोदी अटल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे अटल जी की स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट हुआ है. मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शुक्रवार को प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी.
  • कार्यक्रम को महज तीन दिन ही बचे हैं, लेकिन अभी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है.
  • प्रतिमा स्थापित कर दी गई है, लेकिन उसके आस-पास का निर्माण कार्य अभी बाकी है.
  • बचे कार्य को लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कड़े निर्देश दिए हैं.
  • उन्होंने रविवार सुबह तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया.
  • मुख्य सचिव से पहले पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार, विशेष सचिव और सूचना निदेशक शिशिर भी मौके पर पहुंचे.

पीएम मोदी का एक घंटे का दौरा
पीएम मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे. वह सीधे लोकभवन आएंगे. यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदम कद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. यहां पीएम संबोधन भी होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी शाम 4 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

अटल जयंती पर अन्य कार्यक्रम
अटल जी की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पहले दिन 23 दिसंबर को गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के सभागार में अटल जी की 51 कविताओं का पाठ होगा. इसके बाद सीता स्वयंवर के प्रसंग का मंचन. 24 दिसंबर को राष्ट्रधर्म, राष्ट्रवाद और अटल बिहारी वाजपेयी विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे. जयंती वाले दिन पीएम मोदी के कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

Intro:लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरा, अटल जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरा है। अटल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। लोक भवन में अटल जी की स्थापित गयी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। लोक भवन में अटल जी की 25 फीट की कांस्य की प्रतिमा लगाई गई है। उसके रंग रोगन का कार्य चल रहा है। लोकभवन में अटल जी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसकी तैयारी में शासन जुट गया है। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आज प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


Body:कार्यक्रम को महज तीन तीन दिन ही बचे हैं। अभी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। प्रतिमा स्थापित तो कर दी गई है लेकिन उसके आसपास का निर्माण कार्य अभी पूरी तरह से बाकी है। इसको लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि इसका पूरा कार्य हर हाल में कल सुबह तक पूरा कर लिया जाए। ताकि पीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। मुख्य सचिव से पहले पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार, विशेष सचिव व सूचना निदेशक शिशिर भी मौके पर पहुंचे।

पीएम मोदी का एक घंटे का रहेगा लखनऊ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 3:00 बजे लखनऊ विशेष विमान से पहुंचेंगे। वह सीधे लोकभवन आएंगे। जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदम कद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। उनका संबोधन भी होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे वा नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अटल जयंती पर अन्य कार्यक्रम

अटल जी की जयंती पर इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन 23 दिसंबर को गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे सभागार में अटल जी की 51 कविताओं का पाठ होगा। इसके बाद सीता स्वयंवर के प्रसंग का मंचन। 24 दिसंबर को राष्ट्रधर्म राष्ट्रवाद और अटल बिहारी वाजपेई विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा होंगे। जयंती वाले दिन पीएम मोदी के कार्यक्रम के साथ ही 25 को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.