ETV Bharat / state

49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटीं खिलाड़ी

बरेली में 17 से 21 मार्च 2021 के बीच आयोजित होने वाले 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों में यूपी की टीम अभी से जुट गई है. यह चैंपियनशिप हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होगी.

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:26 AM IST

सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी खिलाड़ी
सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी खिलाड़ी

लखनऊ: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 21 मार्च तक 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप बरेली में आयोजित होने जा रही है. ऐसे में लगभग एक साल तीन महीने बाद चैंपियनशिप खेलने की तैयारी कर रही हैंडबॉल खिलाड़ियों का जोश उफान पर है.

इस चैंपियनशिप के लिए रेलवे और उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम के संभावितों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर चौक स्टेडियम में संचालित हो रहा है. शिविर में एनईआर के एडीआरएम संजय यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके अभ्यास शुरू कराया और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई चीजें रूकी पड़ी थीं, लेकिन वैक्सीनेशन के बाद उम्मीद है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे. इन दोनों ही टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं.

चौक स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


बताते चले कि इससे पहले राष्ट्रीय चैंपियनशिप दिसंबर 2019 में हुई थी. जिसमें रेलवे की टीम विजेता रही थी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम पांचवें पायदान पर थी.

यूपी टीम के संभावित

शिवा सिंह, सोनिया, सोनाली यादव, सुगंध यादव, आकांक्षा सिंह वर्मा, निशा रानी, शालिनी, आशा, तेजस्विनी सिंह, सुप्रिया, रागिनी (एसएसबी), अंकिता रतन, आरती (गोरखपुर), मोनी चौधरी (फैजाबाद), सरोज गंगवार, मनीषा (बरेली), सताक्षी पाल, राधना भास्कर, हिना खातून (बस्ती), रितु, रिेखा यादव (लखनऊ), सपना कश्यप (कानपुर),

स्टैंड बाईः सरिता (यूपी पुलिस), निशा, दामिनी सागर (एसएसबी), वैशाली चंद्रा (बरेली).
कोचः आसिफ खान, प्रभाकर पाण्डेय.

रेलवे टीम के संभावित
सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, मंजुला पाठक, भाविका, संथिया, दीपा, राम्या कृष्णा, प्रिया, कुसुम, नीना शील, सोनम सिंह, मोना, ज्योति शुक्ला, इंदु गुप्ता, ज्योति, ममता, सुमन, अशिका, सुधेश, एकता चौहान, मोनिका, मोनिका खनाल, पवित्रा, पूजा पाल, दीपा देवी, मेनका, सिमरन.
कोचः सचिन चौधरी, अरविंद यादव, संध्या, राजकुमार यादव, अमन, सुरिंदर

लखनऊ: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 21 मार्च तक 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप बरेली में आयोजित होने जा रही है. ऐसे में लगभग एक साल तीन महीने बाद चैंपियनशिप खेलने की तैयारी कर रही हैंडबॉल खिलाड़ियों का जोश उफान पर है.

इस चैंपियनशिप के लिए रेलवे और उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम के संभावितों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर चौक स्टेडियम में संचालित हो रहा है. शिविर में एनईआर के एडीआरएम संजय यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके अभ्यास शुरू कराया और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई चीजें रूकी पड़ी थीं, लेकिन वैक्सीनेशन के बाद उम्मीद है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे. इन दोनों ही टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं.

चौक स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


बताते चले कि इससे पहले राष्ट्रीय चैंपियनशिप दिसंबर 2019 में हुई थी. जिसमें रेलवे की टीम विजेता रही थी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम पांचवें पायदान पर थी.

यूपी टीम के संभावित

शिवा सिंह, सोनिया, सोनाली यादव, सुगंध यादव, आकांक्षा सिंह वर्मा, निशा रानी, शालिनी, आशा, तेजस्विनी सिंह, सुप्रिया, रागिनी (एसएसबी), अंकिता रतन, आरती (गोरखपुर), मोनी चौधरी (फैजाबाद), सरोज गंगवार, मनीषा (बरेली), सताक्षी पाल, राधना भास्कर, हिना खातून (बस्ती), रितु, रिेखा यादव (लखनऊ), सपना कश्यप (कानपुर),

स्टैंड बाईः सरिता (यूपी पुलिस), निशा, दामिनी सागर (एसएसबी), वैशाली चंद्रा (बरेली).
कोचः आसिफ खान, प्रभाकर पाण्डेय.

रेलवे टीम के संभावित
सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, मंजुला पाठक, भाविका, संथिया, दीपा, राम्या कृष्णा, प्रिया, कुसुम, नीना शील, सोनम सिंह, मोना, ज्योति शुक्ला, इंदु गुप्ता, ज्योति, ममता, सुमन, अशिका, सुधेश, एकता चौहान, मोनिका, मोनिका खनाल, पवित्रा, पूजा पाल, दीपा देवी, मेनका, सिमरन.
कोचः सचिन चौधरी, अरविंद यादव, संध्या, राजकुमार यादव, अमन, सुरिंदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.