लखनऊ: राजधानी के रायबरेली रोड पर स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण किया गया. इस दौरान विशेषज्ञों ने पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता जताई और लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे लगाएं, जो ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ आंखों को भी सुकून दे.
लगाए गए 101 पौधे
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर गौरव अग्रवाल ने पौधरोपण किया. राजधानी कोविड अस्पताल और संस्थान परिसर में भिन्न भिन्न स्थानों पर अशोका, लागीफोलिया, ओलियंडर और टीएमसी प्रजाति के 101 पौधे लगाए गए. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर साल संस्थान प्रशासन द्वारा जगह-जगह पौधे लगाए जाते हैं.
मरीजों को मिलता है सुकून और स्वस्थ वातावरण
इस अवसर पर प्रोफेसर धीमान ने कहा कि पीजीआई परिसर में प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले पौधे केवल आखों को सुकून देते हैं. यहां आने वाले रोगियों और उनके संबंधियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हैं. लगातार पौधरोपण से परिसर को हरा-भरा रखने में मदद मिलती है. शुद्ध हवा और स्वस्थ वातावरण मरीजों को जल्द स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की.