लखनऊ: देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. केंद्र सरकार और कंपनी के बीच कीमत और आपूर्ति पर मंथन चल रहा है. वहीं, यूपी सरकार ने भी बच्चों का वैक्सीनेशन कैसे होगा, इस पर प्लान बनाना शुरू कर दिया है. कोरोना वैक्सीन अभी तक 18 साल से अधिक वालों को लगाई जा रही है. वहीं, अब 2 साल से अधिक और 18 साल से कम आयु के बच्चों और किशोरों को डोज लगेगी. इस आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग में तैयारी शुरू कर दी है.
7.75 करोड़ को लगेगी डोज, पहले बीमार बच्चों को सुरक्षा कवच
यूपी में 2 साल से अधिक और 18 साल से कम 7.75 करोड़ बच्चे और किशोर हैं. इसमें पहले बीमार बच्चों को तलाशा जाएगा. इसमें कैंसर, किडनी, लिवर, डायबिटीज समेत आनुवांशिक बीमारी से घिरे बच्चों का चयन किया जाएगा. बीमार बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. ऐसे में इन्हें पहले डोज लगाई जाएगी. इसके बाद सामान्य बच्चों का टीकाकरण होगा.
पहले फिक्स साइट पर होगा टीकाकरण
राज्य सरकार बच्चों के टीकाकरण को लेकर डबल प्लान बना रही है. वैक्सीन की डोज कितनी मिलती है, इस आधार पर ये प्लान लागू किए जाएंगे. सबसे पहले फिक्स साइट यानी बूथ बनाकर टीका लगाया जाएगा. वहीं, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलने पर कैंप भी लगाए जाएंगे.
आज 2,999 केंद्रों पर टीकाकरण
शुक्रवार को 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण जारी रहा. इसके लिए 2,999 केंद्र बनाए गए. इसमें 2,858 सरकारी और 64 निजी बूथ बनाए गए हैं. इस दौरान ढाई लाख के करीब टीके लगेंगे. राज्य में अब तक 11 करोड़, 77 लाख को टीका लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 8 नए मरीज, 75 डेंगू की चपेट में
केंद्र से भी आएगी गाइड लाइन
डीजी हेल्थ डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक, राज्य में बच्चों के टीकाकरण के लिए तैयारी जारी है. इसका प्लान तैयार किया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार की गाइड लाइन आने के बाद ही इसे स्पष्ट किया जा सकेगा.