ETV Bharat / state

यूपी सरकार ने कांग्रेसियों के खिलाफ छेड़ रखी है मुहिम : पीएल पुनिया

उत्तर प्रदेश में शासन स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. बोर्ड परीक्षा से पहले फरवरी 2021 में पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है. पंचायत चुनाव को लेकर पीएल पुनिया ने योगी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेसियों और विपक्ष के लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है.

पीएल पुनिया
पीएल पुनिया
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 11:00 PM IST

रायपुर/लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है. प्रियंका गांधी वहां की प्रभारी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन काफी मजबूती के साथ काम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर भी हमला किया है.

जानकारी देते पीएल पुनिया.

पीएल पुलिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने कांग्रेसियों और विपक्ष के लोगों के खिलाफ जैसे मुहिम छेड़ रखी है. हमारे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक महीने से ज्यादा जेल में रखा, फिर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को जेल में रखा. उसके बाद अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष को जेल में रखा. ये बहुत दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के काम को जानती है और इसलिए उनका कांग्रेस की ओर रुझान है.

पढ़ें: निगम मंडल आयोग की सूची जारी होने में समय लगेगा: पीएल पुनिया

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य सरकार अगले वर्ष प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटी हुई है. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान शुरू कराया जा चुका है.

पंचायती राज विभाग की तरफ से जारी होगा परिसीमन का नोटिफिकेशन

पंचायती राज विभाग की तरफ से पंचायतों के परिसीमन का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उसके बाद फिर पंचायत चुनाव कराए जाने की औपचारिक तारीखें घोषित की जाएंगी. उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में सरकार ने पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं.

18 दिसंबर तक जारी हो सकता है पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन
मुरादाबाद, गोंडा, संभल, गौतमबुद्धनगर सहित कई जिलों में ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो जाएगी. पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना का गजट नोटिफिकेशन 18 दिसंबर तक जारी करने की भी सुगबुगाहट है.

पढ़ें:रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया, कांग्रेस समन्वय समिति की लेंगे बैठक, निगम मंडल की तीसरी सूची हो सकती है फाइनल

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे फाइनल, कब होंगे चुनाव
सूत्रों के अनुसार पंचायती राज विभाग की तरफ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने की पूरी तैयारियां की जा चुकी है. अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर लिया जाना है. सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव कराए जाने की हरी झंडी मिलने के बाद आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए अधिसूचना जारी की जाएगी.

रायपुर/लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है. प्रियंका गांधी वहां की प्रभारी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन काफी मजबूती के साथ काम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर भी हमला किया है.

जानकारी देते पीएल पुनिया.

पीएल पुलिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने कांग्रेसियों और विपक्ष के लोगों के खिलाफ जैसे मुहिम छेड़ रखी है. हमारे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक महीने से ज्यादा जेल में रखा, फिर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को जेल में रखा. उसके बाद अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष को जेल में रखा. ये बहुत दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के काम को जानती है और इसलिए उनका कांग्रेस की ओर रुझान है.

पढ़ें: निगम मंडल आयोग की सूची जारी होने में समय लगेगा: पीएल पुनिया

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य सरकार अगले वर्ष प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटी हुई है. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान शुरू कराया जा चुका है.

पंचायती राज विभाग की तरफ से जारी होगा परिसीमन का नोटिफिकेशन

पंचायती राज विभाग की तरफ से पंचायतों के परिसीमन का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उसके बाद फिर पंचायत चुनाव कराए जाने की औपचारिक तारीखें घोषित की जाएंगी. उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में सरकार ने पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं.

18 दिसंबर तक जारी हो सकता है पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन
मुरादाबाद, गोंडा, संभल, गौतमबुद्धनगर सहित कई जिलों में ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो जाएगी. पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना का गजट नोटिफिकेशन 18 दिसंबर तक जारी करने की भी सुगबुगाहट है.

पढ़ें:रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया, कांग्रेस समन्वय समिति की लेंगे बैठक, निगम मंडल की तीसरी सूची हो सकती है फाइनल

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे फाइनल, कब होंगे चुनाव
सूत्रों के अनुसार पंचायती राज विभाग की तरफ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने की पूरी तैयारियां की जा चुकी है. अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर लिया जाना है. सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव कराए जाने की हरी झंडी मिलने के बाद आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए अधिसूचना जारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.