ETV Bharat / state

गंदगी व जलभराव है राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड की पहचान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तमाम स्थानों पर लोग गंदगी और जलभराव से परेशान हैं. गंदगी से लोगों को समस्या तो होती ही है, बीमारी की भी आशंका बनी रहती है.

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:09 AM IST

गंदगी व जलभराव
गंदगी व जलभराव

लखनऊः लखनऊ नगर निगम भले ही राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है पर राजधानी के वार्ड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं. राजधानी के राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड में व्याप्त गंदगी व जलभराव के कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

गंदगी व जलभराव

लोगों में आक्रोश
ईटीवी भारत ने जब राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड का निरीक्षण किया तो जमीनी हकीकत खुलकर सामने आ गई. बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा. लोगों का कहना है कि यहां की साफ-सफाई में स्थानीय पार्षद रुचि नहीं लेते हैं. इसके कारण मोहल्ले में जलभराव व गंदगी व्याप्त है. इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा रहने के साथ ही लोगों को आने-जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि मोहल्ले में अक्सर जलभराव हो जाता है. छोटे-छोटे बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है. पार्षद से शिकायत के बाद 8- 10 दिन में कभी सफाई हो जाती है लेकिन फिर दोबारा जलभराव हो जाता है.

etv
गंदगी व जलभराव
कूड़ा फेंकने की बहुत परेशानीईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी प्रीति ने कहा कि कूड़ा फेंकने में बहुत दिक्कत होती है. जिस तरह से मोहल्ले में जलभराव है, इससे हम लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. शिकायत करने पर कहीं सुनवाई नहीं होती. वहीं तारे का कहना है कि यहां पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जलभराव रहता है और इसकी शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. शाहजहां बेगम का कहना है कि बच्चों को बहुत दिक्कत होती है. यहां पर कूड़ा फेंकने की भी समस्या है. पार्षद से शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.हमेशा भरा रहता है पानीस्थानीय निवासी नीतू का कहना है कि इस इलाके में हमेशा पानी भरा रहता है. इससे आने-जाने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है. इस बात की शिकायत लोगों ने कई बार अधिकारियों से की. शादी-विवाह के अवसर पर यहां पानी पंप लगाकर साफ कर दिया जाता है, पर बाद में फिर जलभराव हो जाता है.

पार्षद जेल में बंद
इस बारे में जब स्थानीय पार्षद से बात करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि स्थानीय पार्षद जेल में बंद हैं. उनके प्रतिनिधि ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बताते चलें की राजधानी को भले ही स्मार्ट बनाने का प्रयास नगर निगम कर रहा है पर लखनऊ नगर निगम के वार्डों में जिस तरह से गंदगी व्याप्त है, ऐसे में स्मार्ट सिटी का सपना पूरा होना मुश्किल लग रहा है.

लखनऊः लखनऊ नगर निगम भले ही राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है पर राजधानी के वार्ड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं. राजधानी के राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड में व्याप्त गंदगी व जलभराव के कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

गंदगी व जलभराव

लोगों में आक्रोश
ईटीवी भारत ने जब राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड का निरीक्षण किया तो जमीनी हकीकत खुलकर सामने आ गई. बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा. लोगों का कहना है कि यहां की साफ-सफाई में स्थानीय पार्षद रुचि नहीं लेते हैं. इसके कारण मोहल्ले में जलभराव व गंदगी व्याप्त है. इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा रहने के साथ ही लोगों को आने-जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि मोहल्ले में अक्सर जलभराव हो जाता है. छोटे-छोटे बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है. पार्षद से शिकायत के बाद 8- 10 दिन में कभी सफाई हो जाती है लेकिन फिर दोबारा जलभराव हो जाता है.

etv
गंदगी व जलभराव
कूड़ा फेंकने की बहुत परेशानीईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी प्रीति ने कहा कि कूड़ा फेंकने में बहुत दिक्कत होती है. जिस तरह से मोहल्ले में जलभराव है, इससे हम लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. शिकायत करने पर कहीं सुनवाई नहीं होती. वहीं तारे का कहना है कि यहां पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जलभराव रहता है और इसकी शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. शाहजहां बेगम का कहना है कि बच्चों को बहुत दिक्कत होती है. यहां पर कूड़ा फेंकने की भी समस्या है. पार्षद से शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.हमेशा भरा रहता है पानीस्थानीय निवासी नीतू का कहना है कि इस इलाके में हमेशा पानी भरा रहता है. इससे आने-जाने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है. इस बात की शिकायत लोगों ने कई बार अधिकारियों से की. शादी-विवाह के अवसर पर यहां पानी पंप लगाकर साफ कर दिया जाता है, पर बाद में फिर जलभराव हो जाता है.

पार्षद जेल में बंद
इस बारे में जब स्थानीय पार्षद से बात करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि स्थानीय पार्षद जेल में बंद हैं. उनके प्रतिनिधि ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बताते चलें की राजधानी को भले ही स्मार्ट बनाने का प्रयास नगर निगम कर रहा है पर लखनऊ नगर निगम के वार्डों में जिस तरह से गंदगी व्याप्त है, ऐसे में स्मार्ट सिटी का सपना पूरा होना मुश्किल लग रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Lucknow news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.