लखनऊ : राजधानी में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को बिना मास्क लगाए घूम रहे 283 लोगों का चालान काट दिया. इस दौरान इन लोगों से 28,300 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं. सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने वालों का भी चालान किया गया था. वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस दौरान 884 मास्क भी वितरित किए.
सील हुआ सृष्टि अपार्टमेंट
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले के बाद गुडंबा क्षेत्र में सृष्टि अपार्टमेंट को माइक्रो कंटेंनमेंट जोन घोषित कर पुलिस की मदद से सील कर दिया गया है. अपर मुख्य नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष गुडंबा की मदद से ये कार्रवाई की.
नहीं हो रहा है सैनिटाइजेशन
राजधानी के कई क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद भी नगर निगम ने सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं कराई है. प्रभावित क्षेत्रों के आसपास बैरिकेडिंग भी नहीं की जा रही है. कुछ इलाकों में जहां मरीजों की संख्या बहुत ही ज्यादा है वहीं पर अपार्टमेंट सील किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : जय श्रीराम वाले मास्क की बढ़ी मांग