लखनऊ: लॉकडाउन फेस-3 का राजधानी के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने स्वागत किया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें लॉकडाउन बढ़ाए जाने से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि "जान है तो जहान है".
देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन फेस-3 की घोषणा शुक्रवार को ही कर दी थी. लॉकडाउन फेस-3 , तीन मई रात 12:00 बजे से शुरू हो रहा है.
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने जब लॉकडाउन फेस-3 को लेकर बात की, तो उन्होंने बताया कि इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिंदगी पटरी से उतर गई है लेकिन लॉकडाउन इस वक्त जरूरी भी है.उन्होंने कहा है कि जिन देशों ने लॉकडाउन को समय पर नहीं लगाया, आज उनकी स्थिति भयावह हो गई है. एक तरफ जहां लॉकडाउन की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है. वहीं दूसरी ओर जनता इसका समर्थन भी करती नजर आ रही है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही वह हथियार है जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटा जा सकता है.इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान ट्रेन टिकट की कीमत मात्र 50 रुपये : किशन रेड्डी