लखनऊ: क्रिसमस छुट्टी के मौके पर आंचलिक विज्ञान नगरी में लोगों की काफी भीड़ रही. छुट्टी के दिन बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी ने यहां खूब मस्ती की साथ ही विज्ञान से जुड़ी जानकारियां भी हासिल की. क्रिसमस की छुट्टी पर शुक्रवार को माता-पिता अपने बच्चों को लखनऊ के अलीगंज में स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में सांस से जुड़ी जानकारियों से रूबरू करने पहुंचे.
यहां क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंचे दीपक कश्यप ने बताया कि आंचलिक विज्ञान नगरी दूसरे पार्कों से बहुत अलग है. यहां पर पढ़े लिखे लोग अधिक आते हैं. दूसरा बच्चों को विज्ञान से संबंधित तमाम चीजें यहां पर देखने को मिलती हैं, जिससे उनका दिमाग विकसित होता है. हम भी अपने बच्चों के साथ क्रिसमस के त्योहार पर यहां आए हुए हैं और बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं.
आंचलिक विज्ञान नगरी में लोगों की एंट्री के लिए टिकट काउंटर से टिकट लेना पड़ता है. इसकी कीमत 20 रुपये है. एंट्री के समय कोविड-19 से बचाव के लिए थर्मल स्कैनिंग की जाती है. सैनिटाइजर से हाथों को साफ कराकर आंचलिक विज्ञान नगरी में प्रवेश दिया जाता है.