लखनऊ: राजाजीपुरम स्थित सेक्टर 12 में कई वर्षों पहले जन सुविधा के लिए बनाई गईं पानी की टंकियां अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं. कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन इसके बाद भी कुछ निस्तारण नहीं किया गया. इसके बाद रविवार को आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
- राजधानी में कई वर्षों पहले जन सुविधा के लिए पानी की टंकियां बनाई गई थीं.
- जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी कुछ टंकियां लोगों के लिए काल बनकर खड़ी हैं.
- राजाजीपुरम स्थित सेक्टर 12 में 17 साल से टंकियां खराब अवस्था में हैं.
- कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कुछ निस्तारण नहीं किया गया.
- इससे आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: अपनी दूसरी यात्रा के दौरान छग के कई कस्बों में गए थे गांधी, दिया था सामाजिक समरसता का संदेश
पानी की टंकी जर्जर हो चुकी हैं. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. इसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई. लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
-स्थानीय निवासीइन टंकियों की जानकारी जल संस्थान के अधिकारियों को है. अगर कभी भी कोई हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान के अधिकारियों की ही होगी.
-सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, पश्चिम विधानसभा