लखनऊ: राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर देखने को मिला. लोगों ने अपनी बालकनी से शाम पांच बजे ताली बजाना शुरू किया और पांच मिनट तक ताली बजाकर पीएम मोदी की अपील का स्वागत किया.
बता दें कि 19 मार्च को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया था. अपने संबोधन में पीएम ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया था. साथ ही शाम 5 बजे ताली बजाकर उन लोगों का हौंसला बढ़ाने को कहा है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में दिन रात लगे हुए हैं. लखनऊ की जनता ने आज ही ताली और थाली बजाकर यह संदेश दिया है कि लखनऊ की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.
गोमती नगर इलाके में विभूति खंड स्थित एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए शनिवार की शाम पांच बजे पांच मिनट तक थाली और ताली बजाई गई. बुजुर्गों ने बालकनी में खड़े होकर घंटी बजाई. कल लगने वाले जनता कर्फ्यू के दौरान भी ये सिलसिला रहेगा जारी.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: लखनऊ में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान