लखनऊ: बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई हिंसा के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से सम्बंधित डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. इसका असर राजधानी के केजीएमयू में भी देखा गया, जहां ओपीडी की सभी सेवाओं को बंदकर एमरजेंसी को चालू रखा गया है. वहीं ओपीडी के बाहर स्ट्रेचर न होने पर तीमारदार मरीजों को गोद में उठाकर ट्रामा सेंटर तक ले जाने को मजबूर हैं.
- सिद्धार्थनगर से आए कैंसर पीड़ित मरीज के तीमारदार अजीत का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार को लेकर केजीएमयू आए थे.
- ओपीडी बंद होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाने के लिए कहा.
- न्यू ओपीडी के बाहर कहीं भी स्ट्रेचर न मिलने पर तीमारदार मरीज को गोद में उठाकर ले गए.
'सभी को स्ट्रेचर मुहैया करवाए जा रहे हैं. न्यू ओपीडी में हालांकि मरीजों को थोड़ी असुविधा हो रही है, लेकिन हम मरीजों को सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं'.
- डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू