लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल संचालक व उसके सहयोगी डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. ग्रामीणों में आक्रोश तब बढ़ गया, जब पुलिस ने मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही.
इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप
मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के नवीकोट नंदना सीतापुर रोड स्थित पारस हॉस्पिटल का है. अस्पताल के संचालक डॉ. पीएस यादव व सहयोगी डॉ. खालिद के खिलाफ ग्राम देवरी रुखारा निवासी करन गौतम और ग्रामीणों ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. करन ने बीकेटी थाने पर तहरीर देकर पिता बजरंग के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
क्या था पूरा मामला
करन ने बताया कि उसके पिता के पेट में कुछ दिनों से दर्द हो रहा था. जिसकी वजह से उनको 24 फरवरी को पारस अस्पताल में दिखाया गया था. ओपीडी में देखने के बाद उनकी दस बारह प्रकार की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के संचालक द्वारा बताया गया कि हाथ में गांठ है. तुरंत ऑपरेशन न कराने पर जान को खतरा हो सकता है. हॉस्पिटल में जो खर्चा बताया गया वह रकम रिश्तेदारों से उधार लेकर मरीजों के घरवालों द्वारा अस्पताल में जमा करा दी गई. इसके बाद मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया.
डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप
ऑपरेशन हो जाने के बाद अस्पताल में बताया गया कि मरीज का एक और ऑपरेशन तुरंत करना पड़ेगा. ऑपरेशन ना किया गया तो जान भी जा सकती है. मृतक के पुत्र के मुताबिक दूसरे ऑपरेशन के लिए उसने डॉक्टर से अनुरोध किया कि आर्थिक रूप से वह असमर्थ हैं. दूसरे ऑपरेशन की इतनी जल्दी वह रकम नहीं दे पाएंगे. इसके बावजूद परिवार की बिना सहमति के मरीज का दूसरा ऑपरेशन भी कर दिया गया, जिसके बाद मरीज की रविवार को मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाया गया है. साथ ही दोषी डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है. अस्पताल संचालक डॉ. पीएस यादव ने कहा कि कोई लापरवाही नहीं हुई है. उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विश्व क्षय रोग दिवस: देश की 40 फीसद आबादी के शरीर में छिपा टीबी का बैक्टीरिया
पुलिस ने जांच के लिए सीएमओ को लिखा पत्र
बीकेटी के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पारस अस्पताल के संचालक के खिलाफ इलाज के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के पुत्र ने शिकायत की है. उसकी जांच कराने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने में जमकर हंगामा भी किया.