लखनऊ: कोरोना संकट के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. इसके साथ ही अब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट भी मिलना शुरू हो गए हैं. अब प्लेटफॉर्म टिकट के लिए यात्रियों को 10 रुपये देने पड़ेंगे. इसके पहले प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने बीते साल इसकी दर को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था. जिसका यात्रियों ने कई बार विरोध भी किया था.
रेलवे ने गत वर्ष ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो प्लेटफार्म पर सिर्फ यात्रियों को जाने की अनुमति दी गई. परिजन यात्रियों को बाहर ही ड्रॉप करते थे, जिसके चलते बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. यात्रियों के परिजन अगर प्लेटफार्म तक जाते थे तो आरपीएफ वाले उनका चालान काट देता थे. जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी. जिसे देखते हुए रेलवे अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटा कर 10 रुपये कर दिए हैं.
लखनऊ जंक्शन से जल्द शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
रेलवे प्रशासन जल्द ही लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी प्लेटफार्म टिकटों की बुकिंग करने की तैयारी में है. जिसके बाद लखनऊ से आने जाने वाले यात्रियों को यात्रा में और भी सुविधा मिलने लगेगी.