ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में यूपी रोडवेज की बस से प्राइवेट बस टकराई, 56 श्रद्धालु घायल; हरिद्वार से जा रहे थे अयोध्या - ROAD ACCIDENT IN SHAHJAHANPUR

श्रद्धालुओं से भरी बस हरिद्वार से अयोध्या जा रही थी. हादसा सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के की वजह से हुआ.

Etv Bharat
शाहजहांपुर में प्राइवेट बस रोडवेज बस से टकराई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 6:16 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां रोडवेज की खड़ी बस में श्रद्धालुओं को ले जा रही प्राइवेट बस पीछे से टकरा गई. हादसे में गुजरात के रहने वाले 56 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे में घायल पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है.

जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. श्रद्धालुओं से भरी बस हरिद्वार से अयोध्या की तरफ जा रही थी. हादसा सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के की वजह से हुआ. फिलहाल सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है.

घटना थाना कटरा क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर फीलनगर गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि सुबह गुजरात के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस सड़क के किनारे खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे. टक्कर में बस में सवार 56 श्रद्धालु घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.

जहां पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर थी. साइड में बस खड़ी थी और सामने से ट्रक आ रहा था. ट्रक से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है. बाकी सभी श्रद्धालुओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा पर चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गुजरात के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी बस हरिद्वार से वृंदावन मथुरा और अयोध्या की धार्मिक यात्रा पर जा रही थी जो शाहजहांपुर में हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

उन्नाव में अनियंत्रित होकर पलट गई बस.
उन्नाव में अनियंत्रित होकर पलट गई बस. (Photo Credit; ETV Bharat)

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 16 लोग घायल: यूपी के उन्नाव में दोपहर करीब 2 बजे औरास के शीशी चौराहे के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस उन्नाव से संडीला, हरदोई जा रही थी. बस में लगभग 21 लोग सवार थे, जिसमें से 16 लोग घायल हो गए, जिनमें 04 गंभीर घायल हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से थाने पर खड़ा करा दिया गया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः कब है देव दीपावली; रोशनी के त्योहारों ने बदल दी कुम्हारों की जिंदगी, पूरे साल मिल रहा काम

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां रोडवेज की खड़ी बस में श्रद्धालुओं को ले जा रही प्राइवेट बस पीछे से टकरा गई. हादसे में गुजरात के रहने वाले 56 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे में घायल पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है.

जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. श्रद्धालुओं से भरी बस हरिद्वार से अयोध्या की तरफ जा रही थी. हादसा सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के की वजह से हुआ. फिलहाल सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है.

घटना थाना कटरा क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर फीलनगर गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि सुबह गुजरात के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस सड़क के किनारे खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे. टक्कर में बस में सवार 56 श्रद्धालु घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.

जहां पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर थी. साइड में बस खड़ी थी और सामने से ट्रक आ रहा था. ट्रक से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है. बाकी सभी श्रद्धालुओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा पर चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गुजरात के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी बस हरिद्वार से वृंदावन मथुरा और अयोध्या की धार्मिक यात्रा पर जा रही थी जो शाहजहांपुर में हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

उन्नाव में अनियंत्रित होकर पलट गई बस.
उन्नाव में अनियंत्रित होकर पलट गई बस. (Photo Credit; ETV Bharat)

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 16 लोग घायल: यूपी के उन्नाव में दोपहर करीब 2 बजे औरास के शीशी चौराहे के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस उन्नाव से संडीला, हरदोई जा रही थी. बस में लगभग 21 लोग सवार थे, जिसमें से 16 लोग घायल हो गए, जिनमें 04 गंभीर घायल हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से थाने पर खड़ा करा दिया गया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः कब है देव दीपावली; रोशनी के त्योहारों ने बदल दी कुम्हारों की जिंदगी, पूरे साल मिल रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.