सोनभद्र : जिले में शुक्रवार को पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों ने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का धंधा शुरू किया. आरोपी युवक 10 रुपये के स्टांप पेपर पर 500 रुपये के नकली नोट छापते थे और इन्हें स्थानीय मार्केट में चलाते थे. पुलिस ने युवकों के पास से एक आल्टो कार भी बरामद की है.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात दोनों युवकों को कौन थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नकली नोट बनाने के लिए युवक सादा स्टांप पेपर का प्रयोग करते थे, क्योंकि स्टांप पेपर में और नोट के पेपर में काफी अधिक समानता होती है. प्रिंटर के माध्यम से 500 का नोट स्कैन करके स्टांप पेपर के कागज पर प्रिंट कर लेते थे. इस नकली नोट को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता है. दोनों ने नोट छापने का यह तरीका यूट्यूब से सीखा था.
पुलिस ने युवकों के पास से 10 हजार रुपये के नकली नोट के साथ-साथ 27 स्टांप (10 रुपये मूल्य के) बरामद किए हैं, जिनका प्रयोग नकली नोट छापने के लिए किया जाना था. एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि ये दोनों स्टांप कहां से प्राप्त करते थे, ताकि पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद मिश्रा रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क बाजार का रहने वाला है, वहीं दूसरा अभियुक्त सतीश राय मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र का रहने वाला है. दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर कोन थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : 500 और 100 रुपये के नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार