लखनऊ : रेलवे ने स्मार्ट फोन से अनारक्षित टिकट बुकिंग (पेपरलेस) की सुविधा की शुरुआत की है. अनारक्षित टिकट प्रणाली को अब यात्री के फोन पर UTS एप्लीकेशन के माध्यम से हस्तांतरित किया गया है. यात्री अपने स्मार्ट फोन में उपलब्ध प्ले स्टोर से UTS अनारक्षित टिकटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए यात्री को अपना मोबाइल नंबर, आपका नाम, इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने व इसकी सुरक्षा के लिए पासवर्ड, जेंडर, जन्म तिथि जैसे विवरणों को पूरा करना होगा. इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर रेलवे की तरफ से एक ओटीपी (One Time Password) भेजा जायेगा, जिसे दर्ज करने के बाद इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकेंगे. इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल के लिए आपको पहचान पत्र ( सरकारी पहचान-पत्र, पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट, स्टूडेंट आई कार्ड, बैंकपास बुक, फोटो, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड के साथ लेमिनेटेड फोटो) और उसका नंबर भी दर्ज करना होगा.
एप्लीकेशन से दो तरह से बुक हो सकता है टिकट
बुक एवं ट्रैवेल (पेपर लेस) :- इस प्रक्रिया के तहत यात्री का टिकट UTS एप्लीकेशन में सेव रहेगा और यात्रा के दौरान इसका प्रिंट लेकर यात्रा करना जरूरी नहीं है. अनारक्षित पेपर लेस टिकट किसी प्रकार से कैंसल नहीं किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : North Eastern Railway : अब रेलवे बचाएगा सात करोड़ लीटर डीजल, देश को करेगा लाभान्वित
बुक एवं ट्रैवेल (पेपर) : इस प्रक्रिया के तहत यात्रा के दौरान इसका प्रिंट लेकर यात्रा करना अनिवार्य है. इस माध्यम से बुक हुए टिकट का प्रिंट यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन के बुकिंग काउंटर, ATVM & CoTVM से लेना होगा. इस तरह के टिकटों का निरस्तीकरण रेलवे टिकट काउंटर पर होगा. इन दोनों ही माध्यमों से यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए एप्लीकेशन से यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन और गंतव्य स्टेशन को लिखकर और मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित यात्रा के मार्ग का चयन करना होगा. इस एप्लीकेशन से अपने टिकट को कम से कम एक और अधिकतम चार यात्रियों (बच्चों सहित) के लिए बुक कर सकते है. अपना यात्रा टिकट बुक करते समय ट्रेन का प्रकार (मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ) का भी चयन कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन यात्री किराये के साथ-साथ यात्रा टिकट को बुक करने से पहले यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से गंतव्य स्टेशन के लिए अगले दो से चार घंटे में ट्रेन की उपलब्धता के साथ- साथ ट्रेन की वास्तविक यात्रा स्थिति का विवरण ( Running Status) भी प्रदर्शित करता है.
यह भी पढ़ें : उत्तर रेलवे प्रशासन वैष्णो देवी के लिए 30 से चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग