मजबूरी में यात्री कर रहे ट्रेन से सफर - कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट और वेटिंग टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है. अब जिसके पास कंफर्म टिकट है, उन्हीं को प्लेटफार्म में जाने की इजाजत दी जा रही है.
लखनऊः देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण पाबंदिया लगाई जा रही हैं. ऐसे में लोग अपने घर लौट रहे हैं. हालांकि शासन और प्रशासन ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की सलाह दी है. इसके बाद लोग बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों मे हजारों लोग देश के अलग-अलग राज्यों से पलायन कर लखनऊ के आसपास क्षेत्रों में गए हैं. जिससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा और भी गहरा गया है.
यह भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट और वेटिंग टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है. अब जिसके पास कंफर्म टिकट है, उन्हीं को प्लेटफार्म में जाने की इजाजत दी जा रही है. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री यात्रा बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. भुवनेश्वर से लखनऊ आई छात्रा सुजाता पांडेय ने बताया कि वह भुवनेश्वर में रहकर वहां के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. लेकिन अचानक से कॉलेज और हॉस्टल बंद हो जाने के कारण मजबूरन अपने घर गोरखपुर जाना पड़ रहा है. वहीं, एक अन्य यात्री नरेंद्र का कहना है कि कोविड महामारी में सफर नहीं करना चाहते थे लेकिन उनकी नानी की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें ट्रेन से जाना पड़ रहा है.