लखनऊः कोविड-19 महामारी के बीच ब्रिटेन से आए सभी यात्री बिना जांच के अपने-अपने घर पहुंच गए हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के खौफ के बाद कई यात्रियों की जांच हुई है और उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सख्त चेतावनी दी गई है. इसके बीच कई यात्री ऐसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में ही 134 लोग वापस आए हैं. ऐसे में रिहायशी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
रिकॉर्ड में अभी भी कई लोग लापता
ब्रिटेन में नया करोना स्ट्रेन आ चुका है और यह पहले से भी खतरनाक बताया जा रहा है. हाल ही में ब्रिटेन से कई भारतवासी अपने देश आए हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों में 134 लोग पहुंचे हैं. यह लखनऊ के कई इलाकों में अपने घर गए हैं. इन यात्रियों की जांच में लापरवाही बरती गई है.
संपर्क करने का किया जा रहा प्रयास
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण इन यात्रियों की एयरपोर्ट और टोल प्लाजा पर जांच नहीं की गई. केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद ऐसे लोगों की जांच कराई गई. इनमें से कई लोगों का पता लगाने के बाद उनकी जांच कराई गई. उनकी जांच नेगेटिव आई है. मगर अभी कई ऐसे यात्री है, जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इन लोगों से मेल आईडी और मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया जा रहा है. लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऐसे में स्वास्थ विभाग ने इन यात्रियों को लेकर अलर्ट जारी किया है.
14 दिन रहेंगे क्वारंटीन
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर यात्री पॉश इलाकों के रहने वाले हैं. इन यात्रियों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. यह लोग 28 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे. 14 दिन बाद इनकी फिर से जांच कराई जाएगी. सीएओ संजय भटनागर के मुताबिक टीमें लगातार इन यात्रियों के संपर्क में हैं. यदि कोई व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.