ETV Bharat / state

डॉ. सोनेलाल की जयंती मनाने पर पल्लवी और अनुप्रिया पटेल में घमसान - पल्लवी पटेल

अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने को लेकर उनके परिवार का घमासान एक बार फिर से सामने आया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
सोनेलाल की जयंती मनाने पर पल्लवी और अनुप्रिया पटेल में घमसान
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 10:13 PM IST

लखनऊ: डॉ. सोनेलाल की जयंती मनाने को लेकर एक बार फिर से पटेल परिवार में घमासान मच गया है. जयंती का कार्यक्रम करने के लिए अनुप्रिया पटेल व पल्लवी पटेल ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक किया था, लेकिन अब पल्लवी पटेल का आरोप है कि जानबूझ कर उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसे में एक बार फिर राजनीतिक परिवार की दोनों बहनें आमने-सामने आ गयी है.

सिराथू से सपा गठबंधन की विधायक व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया है कि साजिशन उन्हें अपने पिता और अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है. पल्लवी पटेल ने कहा है कि उन्होंने जयंती के लिए गोमतीनगर स्थिति इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का मरक्युरी हॉल बुक कराया था. इसके लिए उन्होंने विकास प्राधिकरण में बुकिंग चार्ज भी जमा किया लेकिन पुलिस कमिश्नर द्वारा कहा गया है कि वह इस कार्यक्रम के अनुमति नही दे सकते है.

यह बोलीं पल्लवी पटेल.

पल्लवी पटेल ने कहा है कि पुलिस द्वारा कार्यक्रम की अनुमति देने से मना करने के पीछे अनुप्रिया पटेल है. वह नही चाहती है कि सच्चे सोनेलाल के सिपाही उनकी जयंती मना सके. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही अनुप्रिया पटेल की पार्टी भी जयंती उसी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मना रही है. इसके चलते जानबूझ कर प्रशासन उनके कार्यक्रम को अचानक कैंसिल करने का दबाव बना रहा है. पल्लवी इसकी शिकायत लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास भी पहुंची थी.

पल्लवी पटेल ने कहा कि ऐसा नही है कि उन्होंने जानबूझ कर वहीं स्थान चुना था जहां दूसरे लोग भी जयंती मना रहे थे. उन्होंने कहा इससे पहले उन्होंने चारबाग स्थित रविंद्रायल बुक किया था लेकिन वहां के प्रबंधकों द्वारा मना कर दिया गया. इसके बाद लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह बुक कराया लेकिन वहां भी विभाग द्वारा आयोजन करने के लिए मना कर दिया गया था. इसके बाद ही उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक कराया था.

पल्लवी पटेल ने कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को सोनेलाल की जयंती में शामिल होने लखनऊ आ रहे हैं. ऐसे में अब वह किसी भी हाल में कार्यक्रम रद नही करेंगी. उन्होंने कहा कि वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही कार्यक्रम करेंगी.

वहीं, पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पटेल पर आरोप लगाया तो उनकी पार्टी ने सफाई पेश की है. अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा है कि उनकी पार्टी ने 18 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुकिंग कराई थी व 24 जून को प्रशासन की अनुमति भी ली गयी थी. पल्लवी पटेल जानबूझ कर दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद पैदा करने के लिए कार्यक्रम के एक दिन पहले ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने के लिए बुकिंग करा रही है. उन्होंने अपील की है कि अपना दल कमेरावादी पार्टी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल उन्हें ऐसा करने से रोकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: डॉ. सोनेलाल की जयंती मनाने को लेकर एक बार फिर से पटेल परिवार में घमासान मच गया है. जयंती का कार्यक्रम करने के लिए अनुप्रिया पटेल व पल्लवी पटेल ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक किया था, लेकिन अब पल्लवी पटेल का आरोप है कि जानबूझ कर उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसे में एक बार फिर राजनीतिक परिवार की दोनों बहनें आमने-सामने आ गयी है.

सिराथू से सपा गठबंधन की विधायक व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया है कि साजिशन उन्हें अपने पिता और अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है. पल्लवी पटेल ने कहा है कि उन्होंने जयंती के लिए गोमतीनगर स्थिति इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का मरक्युरी हॉल बुक कराया था. इसके लिए उन्होंने विकास प्राधिकरण में बुकिंग चार्ज भी जमा किया लेकिन पुलिस कमिश्नर द्वारा कहा गया है कि वह इस कार्यक्रम के अनुमति नही दे सकते है.

यह बोलीं पल्लवी पटेल.

पल्लवी पटेल ने कहा है कि पुलिस द्वारा कार्यक्रम की अनुमति देने से मना करने के पीछे अनुप्रिया पटेल है. वह नही चाहती है कि सच्चे सोनेलाल के सिपाही उनकी जयंती मना सके. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही अनुप्रिया पटेल की पार्टी भी जयंती उसी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मना रही है. इसके चलते जानबूझ कर प्रशासन उनके कार्यक्रम को अचानक कैंसिल करने का दबाव बना रहा है. पल्लवी इसकी शिकायत लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास भी पहुंची थी.

पल्लवी पटेल ने कहा कि ऐसा नही है कि उन्होंने जानबूझ कर वहीं स्थान चुना था जहां दूसरे लोग भी जयंती मना रहे थे. उन्होंने कहा इससे पहले उन्होंने चारबाग स्थित रविंद्रायल बुक किया था लेकिन वहां के प्रबंधकों द्वारा मना कर दिया गया. इसके बाद लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह बुक कराया लेकिन वहां भी विभाग द्वारा आयोजन करने के लिए मना कर दिया गया था. इसके बाद ही उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक कराया था.

पल्लवी पटेल ने कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को सोनेलाल की जयंती में शामिल होने लखनऊ आ रहे हैं. ऐसे में अब वह किसी भी हाल में कार्यक्रम रद नही करेंगी. उन्होंने कहा कि वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही कार्यक्रम करेंगी.

वहीं, पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पटेल पर आरोप लगाया तो उनकी पार्टी ने सफाई पेश की है. अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा है कि उनकी पार्टी ने 18 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुकिंग कराई थी व 24 जून को प्रशासन की अनुमति भी ली गयी थी. पल्लवी पटेल जानबूझ कर दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद पैदा करने के लिए कार्यक्रम के एक दिन पहले ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने के लिए बुकिंग करा रही है. उन्होंने अपील की है कि अपना दल कमेरावादी पार्टी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल उन्हें ऐसा करने से रोकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 1, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.