लखनऊ: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (sanjay singh) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder scam) की खरीद में जमकर घोटाला किया गया. भदोही और मिर्जापुर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जो सिलेंडर मिर्जापुर में 12500 रुपये में खरीदे गए वही, ऑक्सीजन सिलेंडर भदोही में 54000 रुपये में खरीद हुई. भदोही में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्तिकर्ता ने नाइट्रोजन के सिलेंडर की आपूर्ति कर दी. यह बात उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग करने वाली कंपनी काव्या गैस एजेंसी के मालिक डॉक्टर निलय कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि रिफिलिंग के लिए जो गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं वह ऑक्सीजन के नहीं बल्कि डबलकोट कराकर नाइट्रोजन के सिलेंडर भेजे गए हैं. ऐसी गलती से बड़ा हादसा हो सकता है. अब जिलाधिकारी ने इसकी जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी है.
प्रदेश में हो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद की जांच
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भदोही जैसा प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन की खरीद में बड़ा घोटाला किया गया है. इसकी जांच किसी सक्षम एजेंसी से कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि इसमें किसको कितना हिस्सा दिया गया है. उन्होंने आगाह किया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो जांच कराकर मंत्री से लेकर अधिकारी तक को जेल भेजेंगे.
विदेशों को वैक्सीन भेजने का उद्देश्य था घोटाला
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों को वैक्सीन भेजकर सिर्फ यहां के लोगों का हक ही नहीं मारा, बल्कि उनका उद्देश्य अपने पूंजीपतियों के साथ मिलकर घोटाला करने का था. उन्होंने कहा कि विदेशों को वैक्सीन तीन से 5 डालर में उपलब्ध कराई गई, जबकि भारत में यही वैक्सीन 20 डालर में दी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि वैक्सीन के नाम पर प्रधानमंत्री ने जबरदस्त घोटाला किया है. राज्य सरकारें वैक्सीन मांग रही हैं, लेकिन उन्हें देने की बजाय प्रधानमंत्री प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन की आपूर्ति करवा रहे हैं. उन्हें लाभ हो सके इसके लिए वैक्सीन का कृत्रिम संकट उत्पन्न किया गया.
अलीगढ़ की घटना सरकार प्रायोजित हत्या
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में सरकारी ठेके से शराब खरीद कर मरने वालों की संख्या 39 हो गई है. इसकी वजह से जांच कराई जानी चाहिए. सरकारी ठेके से खरीदी गई शराब पीकर हुई मौतें सरकार प्रायोजित हत्या है. उन्होंने सफाईकर्मियों पर लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की.
पढ़ें: हे भगवान! 13 साल में यूपी में जहरीली शराब से इतनी मौत
जल शक्ति मिशन में भी हुआ घोटाला
सांसद संजय सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह जिस जल शक्ति मिशन के मंत्री हैं, उसमें कितना घोटाला हुआ है इसके पेपर्स हमारे पास आ रहे हैं. जल्द ही इस घोटाले का मैं पर्दाफाश करूंगा. उन्होंने कहा कि गंगा को मां कहकर घोटाला करने वाले अब गोमती में भी घोटाले की तैयारी कर रहे हैं.