ETV Bharat / state

त्योहारों पर सुरक्षित सफर के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने के आदेश - दिवाली और छठ पर ट्रेन में लगेंगी अतिरिक्त बोगी

दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों को कोरोना काल में सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे ने ट्रेन में अतिरिक्त बोगियों को लगाने का आदेश दिया है. लखनऊ से बांद्रा तक चलने वाली ट्रेन में भी अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी.

त्योहारों पर सुरक्षित सफर के लिए रेलवे ने दिए अतिरिक्त बोगी लगाने के आदेश.
त्योहारों पर सुरक्षित सफर के लिए रेलवे ने दिए अतिरिक्त बोगी लगाने के आदेश.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 2:31 AM IST

लखनऊ: दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों को कोरोना काल में सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे ने ट्रेनों की वेटिंग का डाटा तैयार किया है. ट्रेनों में वेटिंग कम करने और अधिक संख्या में कंफर्म सीट देने के लिए रेलवे ने एक्शन प्लान बनाया है.

रेलवे ने बांद्रा, सूरत, छपरा, अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में स्लीपर व एसी क्लास की अतिरिक्त बोगियां लगाने का आदेश दिया है. रेलवे ने सभी भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था की है. साथ ही एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाया है, जहां हर एक ट्रेन की वेटिंग की निगरानी की जा रही है. क्षमता से अधिक वेटिंग होने पर सेल से ही अतिरिक्त बोगियां लगाने की व्यवस्था होगी. इन बोगियों की सफाई व नियमित परीक्षण के लिए अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी.

इनमें लगेंगी अतिरिक्त बोगियां
गाड़ी संख्या 09021 बांद्रा- लखनऊ स्पेशल में 14 से 21 नवंबर तक बांद्रा से जबकि 09022 स्पेशल में 15 से 29 नवंबर तक लखनऊ से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09065 स्पेशल में 16 नवंबर को सूरत से एसी थर्ड की एक व स्लीपर की तीन अतिरिक्त बोगियां लगेंगी. वहीं गाड़ी संख्या 09066 स्पेशल में 18 नवंबर को छपरा से अतिरिक्त बोगियों को लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या 09089 स्पेशल में 13 से 30 नवंबर तक अहमदाबाद से और 09090 स्पेशल में 15 नवंबर से 2 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर क्लास की 2 अतिरिक्त बोगियां लगेंगी. इसके साथ आठ अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी.

लखनऊ: दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों को कोरोना काल में सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे ने ट्रेनों की वेटिंग का डाटा तैयार किया है. ट्रेनों में वेटिंग कम करने और अधिक संख्या में कंफर्म सीट देने के लिए रेलवे ने एक्शन प्लान बनाया है.

रेलवे ने बांद्रा, सूरत, छपरा, अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में स्लीपर व एसी क्लास की अतिरिक्त बोगियां लगाने का आदेश दिया है. रेलवे ने सभी भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था की है. साथ ही एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाया है, जहां हर एक ट्रेन की वेटिंग की निगरानी की जा रही है. क्षमता से अधिक वेटिंग होने पर सेल से ही अतिरिक्त बोगियां लगाने की व्यवस्था होगी. इन बोगियों की सफाई व नियमित परीक्षण के लिए अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी.

इनमें लगेंगी अतिरिक्त बोगियां
गाड़ी संख्या 09021 बांद्रा- लखनऊ स्पेशल में 14 से 21 नवंबर तक बांद्रा से जबकि 09022 स्पेशल में 15 से 29 नवंबर तक लखनऊ से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09065 स्पेशल में 16 नवंबर को सूरत से एसी थर्ड की एक व स्लीपर की तीन अतिरिक्त बोगियां लगेंगी. वहीं गाड़ी संख्या 09066 स्पेशल में 18 नवंबर को छपरा से अतिरिक्त बोगियों को लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या 09089 स्पेशल में 13 से 30 नवंबर तक अहमदाबाद से और 09090 स्पेशल में 15 नवंबर से 2 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर क्लास की 2 अतिरिक्त बोगियां लगेंगी. इसके साथ आठ अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.