ETV Bharat / state

दलित बच्ची की पिटाई मामले में विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, बोले- यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त - समाजवादी पार्टी सरकार

यूपी के अमेठी में दलित लड़की की बेरहमी से पिटाई और छेड़खानी मामले में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और प्रसपा ने योगी सरकार को घेरा है. विपक्ष ने कहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है.

अमेठी में दलित बच्ची की पिटाई मामला.
अमेठी में दलित बच्ची की पिटाई मामला.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 5:14 PM IST

लखनऊ: अमेठी में दलित लड़की की बेरहमी से पिटाई और छेड़खानी मामले में विपक्ष ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है.

अमेठी में दलित बच्ची की पिटाई मामला.

अमेठी में लड़की के साथ हुई मारपीट की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने आक्रोश जाहिर किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है. पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. जिस तरह योगी सरकार नारा देती है कि सोच ईमानदार काम दमदार तो यह उनका काम है? दलित बेटी को अमानवीय तरीके से पीटा जा रहा है और उसके मुलजिम खुलेआम घूम रहे हैं. योगी की सरकार को शर्म आनी चाहिए.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सीएम योगी से इस्तीफा देकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्ची की पिटाई को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि 'योगी का बुलडोजर कहां गया, उसे अमेठी भेजना चाहिए. तुरंत अभियुक्तों का घर गिराना चाहिए और लड़की को न्याय देना चाहिए. सरकार को मालूम है कि प्रियंका गांधी जो कहती हैं, वह करती हैं. योगी सरकार की नींद उड़ी हुई है या तो गिरफ्तार करेंगे नहीं तो उनको जवाब देना पड़ेगा. कांग्रेस ये लड़ाई अंत तक लड़ेगी.

उत्तर प्रदेश में दलित महिलाएं असुरक्षितः सपा
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित महिलाएं असुरक्षित हैं और यह भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेठी में दलित लड़की की पिटाई की गई है, जो कि सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की पोल खोल रही है. दलित बच्ची की पिटाई भाजपा सरकार के फेल होने की वजह से हुई है. भाजपा सरकार में महिलाओं और बेटियों का सम्मान नहीं बचा है.

यूपी सरकार में कानून व्यवस्था फेलः प्रसपा
इसी तरह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलित महिला ही नहीं सभी की महिलाएं पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे और अपराधियों का प्रदेश छोड़ कर बाहर चले जाने के दावे झूठे हैं. दीपक मिश्रा ने कहा कि सच्चाई यह है कि सरकार और मुख्यमंत्री के एजेंडे में कानून व्यवस्था बेहतर करना प्राथमिकता में ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने दलित किशोरी की पिटाई का वीडियो किया शेयर, बोलीं-24 घंटे में न हुई कार्रवाई तो होगा प्रदर्शन


अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने को लेकर एक गृहमंत्री की मांग लगातार करते रहे हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि क्या पुलिस कप्तान पुलिस उपाधीक्षक या दारोगा के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

लखनऊ: अमेठी में दलित लड़की की बेरहमी से पिटाई और छेड़खानी मामले में विपक्ष ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है.

अमेठी में दलित बच्ची की पिटाई मामला.

अमेठी में लड़की के साथ हुई मारपीट की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने आक्रोश जाहिर किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है. पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. जिस तरह योगी सरकार नारा देती है कि सोच ईमानदार काम दमदार तो यह उनका काम है? दलित बेटी को अमानवीय तरीके से पीटा जा रहा है और उसके मुलजिम खुलेआम घूम रहे हैं. योगी की सरकार को शर्म आनी चाहिए.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सीएम योगी से इस्तीफा देकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्ची की पिटाई को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि 'योगी का बुलडोजर कहां गया, उसे अमेठी भेजना चाहिए. तुरंत अभियुक्तों का घर गिराना चाहिए और लड़की को न्याय देना चाहिए. सरकार को मालूम है कि प्रियंका गांधी जो कहती हैं, वह करती हैं. योगी सरकार की नींद उड़ी हुई है या तो गिरफ्तार करेंगे नहीं तो उनको जवाब देना पड़ेगा. कांग्रेस ये लड़ाई अंत तक लड़ेगी.

उत्तर प्रदेश में दलित महिलाएं असुरक्षितः सपा
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित महिलाएं असुरक्षित हैं और यह भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेठी में दलित लड़की की पिटाई की गई है, जो कि सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की पोल खोल रही है. दलित बच्ची की पिटाई भाजपा सरकार के फेल होने की वजह से हुई है. भाजपा सरकार में महिलाओं और बेटियों का सम्मान नहीं बचा है.

यूपी सरकार में कानून व्यवस्था फेलः प्रसपा
इसी तरह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलित महिला ही नहीं सभी की महिलाएं पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे और अपराधियों का प्रदेश छोड़ कर बाहर चले जाने के दावे झूठे हैं. दीपक मिश्रा ने कहा कि सच्चाई यह है कि सरकार और मुख्यमंत्री के एजेंडे में कानून व्यवस्था बेहतर करना प्राथमिकता में ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने दलित किशोरी की पिटाई का वीडियो किया शेयर, बोलीं-24 घंटे में न हुई कार्रवाई तो होगा प्रदर्शन


अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने को लेकर एक गृहमंत्री की मांग लगातार करते रहे हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि क्या पुलिस कप्तान पुलिस उपाधीक्षक या दारोगा के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.