ETV Bharat / state

रेलवे आज चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत - परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेनें संचालित करेगा.

etv bharat
स्पेशल ट्रेनें
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:16 PM IST

लखनऊ: रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Selection Commission) द्वारा पीईटी परीक्षा 2022 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 16 अक्टूबर को परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इससे परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

इन ट्रेनों से मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या 04220: लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान करेगी. रात 23:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बाराबंकी जं, दरियाबाद, रुदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या जं, अकबरपुर, शाहगंज जं और जौनपुर जं पर रहेगा.

गाड़ी संख्या 05108: लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी. रात 21:30 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, भदोई और सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा.

गाड़ी संख्या 04202: रायबरेली से वाराणसी जं. परीक्षा विशेष ट्रेन, यह ट्रेन रायबरेली से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन समय रात एक बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी. इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, सुरियावां, भदोई एवं सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा.

गाड़ी संख्या 04216: लखनऊ से प्रयागराज संगम के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन रात एक बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव बछरावां, रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु, प्रतापगढ़, फाफामऊएवं प्रयाग जं स्टेशनों पर रहेगा.

ट्रेन संख्या 04265: वाराणसी जं. से लखनऊ के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन वाराणसी जं से रात 10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव सेवापुरी, भदोई ,सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, मां बराही देवी धाम, प्रतापगढ़, अंतु, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, हरचंदपुर एवं बछरावां स्टेशनों पर रहेगा.

ट्रेन संख्या 04277: वाराणसी जं -लखनऊ के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन वाराणसी जं. से रात 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव जौनपुर सिटी, श्रीकृष्णानगर, लम्बुआ, सुल्तानपुर जं, मुसाफिरखाना, निहालगढ़ एवं हैदरगढ़ स्टेशनों पर रहेगा.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ: रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Selection Commission) द्वारा पीईटी परीक्षा 2022 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 16 अक्टूबर को परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इससे परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

इन ट्रेनों से मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या 04220: लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान करेगी. रात 23:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बाराबंकी जं, दरियाबाद, रुदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या जं, अकबरपुर, शाहगंज जं और जौनपुर जं पर रहेगा.

गाड़ी संख्या 05108: लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी. रात 21:30 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, भदोई और सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा.

गाड़ी संख्या 04202: रायबरेली से वाराणसी जं. परीक्षा विशेष ट्रेन, यह ट्रेन रायबरेली से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन समय रात एक बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी. इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, सुरियावां, भदोई एवं सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा.

गाड़ी संख्या 04216: लखनऊ से प्रयागराज संगम के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन रात एक बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव बछरावां, रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु, प्रतापगढ़, फाफामऊएवं प्रयाग जं स्टेशनों पर रहेगा.

ट्रेन संख्या 04265: वाराणसी जं. से लखनऊ के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन वाराणसी जं से रात 10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव सेवापुरी, भदोई ,सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, मां बराही देवी धाम, प्रतापगढ़, अंतु, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, हरचंदपुर एवं बछरावां स्टेशनों पर रहेगा.

ट्रेन संख्या 04277: वाराणसी जं -लखनऊ के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन वाराणसी जं. से रात 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव जौनपुर सिटी, श्रीकृष्णानगर, लम्बुआ, सुल्तानपुर जं, मुसाफिरखाना, निहालगढ़ एवं हैदरगढ़ स्टेशनों पर रहेगा.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.