लखनऊः कोरोना काल की वजह से इस साल उत्तर प्रदेश से हज यात्रा पर जाने के लिए बेहद कम आवेदन हुए हैं. हज पर जाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख रविवार 10 जनवरी है. ऐसे में कोरोना के चलते बेहद सुस्त आवेदन की संख्या को देखते हुए हज कमिटी ऑफ इंडिया देश भर के लिए एक बार फिर अंतिम तारीख बढ़ा सकती है.
बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
सऊदी अरब के मक्का और मदीना पर हज के सफर पर जाने के लिए हज 2021 के लिए बेहद कम आवेदन अब तक दर्ज हुए हैं. कोरोना को देखते हुए इस बार देश के साथ उत्तरप्रदेश पर भी इसका असर देखने को मिलने लगा है. भारत से सबसे ज्यादा हज यात्री उत्तरप्रदेश से हर साल जाते हैं लेकिन कोरोना के खतरे के बीच इस बार हज आवेदन में बहुत कम हुआ है. हज कमिटी ऑफ इंडिया ने देश भर से हज के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी तक किया था. लेकिन अबतक देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी उम्मीद से कम ही आवेदन हुए हैं.
10 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अफसर ने बताया कि अब तक सूबे से केवल 5500 लोगों ने ही हज पर जाने की इस वर्ष इच्छा जताई है. जबकि 10 जनवरी को हज आवेदन की अंतिम तारीख है. माना जा रहा है कि हज कमिटी ऑफ इंडिया कल एक बार फिर अपनी अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर और आवेदन का इंतजार कर सकती है.