लखनऊ: राजधानी स्थित भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की ओर से 'महिला सशक्तिकरण' पर आधारित कार्यक्रम के दूसरे दिन ऑनलाइन सांगीतिक प्रस्तुतियां दी गईं. 'नवशक्ति: नवरस' के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन 17 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा. इसी क्रम में शुक्रवार को 'नवधा' का आयोजन किया गया. इस दौरान ताल वाद्य कचहरी में तबला, पखावज, ढोलक पर सामूहिक वादन की सुंदर प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र, समन्वयक डॉ. सीमा भारद्वाज व सह समन्वयक डॉ. रुचि खरे उपस्थित रहे.
इन्होंने की संगत
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लवकुश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को 'नवधा' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 3:00 बजे से शुरू हुआ था. 'नवधा' कार्यक्रम के अंतर्गत ताल वाद्य कचहरी का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस दौरान तबले पर डॉ. मनोज कुमार मिश्र और भरत कुमार मिश्र ने कायदा, उठान व प्रस्तार की प्रस्तुति दी. पखावज पर शशिकांत पाठक ने चाला, रेला, फरमाइशी प्रस्तुत की. वहीं ढोलक पर डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने पेशकार, कहरवा के प्रकार और मृदंगम् पर सुधीर कुमार ने जातिगत रचनाओं में सामूहिक वादन प्रस्तुत किया. ताल वाद्य कचहरी में हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने संगत दिया.
इनके निर्देशन में तैयार की गई कार्यक्रम की रूपरेखा
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलपति रंजन कुमार, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सचिव एनजी रवि कुमार, संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर व विश्वविद्यालय के कुलसचिव लव कुश द्विवेदी के निर्देशन में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
लखनऊ: 'नवधा' में पखावज, तबला, ढोलक पर थिरकी उंगलियां
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय में इन दिनों महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को 'नवधा' के तहत तबला, पखावज, ढोलक पर वादन की प्रस्तुति दी गई. वहीं ताल वाद्य कचहरी में हो रहे कार्यक्रम में हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने संगत दिया.
लखनऊ: राजधानी स्थित भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की ओर से 'महिला सशक्तिकरण' पर आधारित कार्यक्रम के दूसरे दिन ऑनलाइन सांगीतिक प्रस्तुतियां दी गईं. 'नवशक्ति: नवरस' के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन 17 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा. इसी क्रम में शुक्रवार को 'नवधा' का आयोजन किया गया. इस दौरान ताल वाद्य कचहरी में तबला, पखावज, ढोलक पर सामूहिक वादन की सुंदर प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र, समन्वयक डॉ. सीमा भारद्वाज व सह समन्वयक डॉ. रुचि खरे उपस्थित रहे.
इन्होंने की संगत
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लवकुश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को 'नवधा' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 3:00 बजे से शुरू हुआ था. 'नवधा' कार्यक्रम के अंतर्गत ताल वाद्य कचहरी का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस दौरान तबले पर डॉ. मनोज कुमार मिश्र और भरत कुमार मिश्र ने कायदा, उठान व प्रस्तार की प्रस्तुति दी. पखावज पर शशिकांत पाठक ने चाला, रेला, फरमाइशी प्रस्तुत की. वहीं ढोलक पर डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने पेशकार, कहरवा के प्रकार और मृदंगम् पर सुधीर कुमार ने जातिगत रचनाओं में सामूहिक वादन प्रस्तुत किया. ताल वाद्य कचहरी में हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने संगत दिया.
इनके निर्देशन में तैयार की गई कार्यक्रम की रूपरेखा
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलपति रंजन कुमार, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सचिव एनजी रवि कुमार, संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर व विश्वविद्यालय के कुलसचिव लव कुश द्विवेदी के निर्देशन में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.