लखनऊः कोरोना संक्रमण के चलते इस बार छमाही परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रश्न पत्र को तैयार कर बच्चों के अभिभावकों के व्हाट्सएप पर भेजने की तैयारी की है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते निजी स्कूलों में तो बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन ट्रैक पर है, लेकिन परिषदीय स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई का कोई भरोसा नहीं है. इसी क्रम में परिषदीय स्कूलों के बच्चों की परीक्षा भी शुरू होने जा रही है.
अभिभावकों के व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे पश्न पत्र
कोरोना के चलते छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन करवाने की तैयारी है. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार छमाही परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है. अब पश्न पत्रों को अभिभावकों के व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा. इसके लिए अभिभावकों से उनके नंबर भी लिए जा रहे हैं.
बेसिक शिक्षा विभाग का ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर
राजधानी लखनऊ में परिषदीय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब एक लाख 96 हजार छात्र पढ़ते हैं. अभी तक व्हाट्सएप के जरिए एक सप्ताह में दो बार असाइनमेंट बनाकर दिया जाता था. ताकि बच्चों में पढ़ाई का लेवल बना रहे. अभी तक जब स्कूलों के खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, तो शिक्षा अधिकारियों ने ऑनलाइन व्यवस्था से परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया है.
कैसे होगी ऑनलाइन परीक्षा
परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को परिषदीय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल पर भेजे जाएंगे. बच्चे सवालों को हल करेंगे और उसके बाद अभिभावक उसी दिन उसे स्कूल में लाकर शिक्षकों के पास जमा करेंगे.
ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों के बनाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप
ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से इन्हीं ग्रुपों पर प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे. इसके बाद प्रश्न पत्र को संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को फॉरवर्ड किए जाएंगे. बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं. बच्चों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए उनके अभिभावकों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे.